Share
हैलो बीकानेर न्यूज़। पुष्करणा महिला मण्डल व्यापारिक मेले का आज जस्सूसर गेट स्थित मूमल गार्डन में बड़े ही जोश के साथ शुरू हुआ।  मण्डल सचिव शारदा पुरोहित ने बताया कि मले के मुख्य अतिथि समाजसेवी रामकिशन आचार्य और रूपकिशोर ब्यास थे।
रामकिशन जी ने माँ ऊष्ट वाहिनी की पूजा कर दीप प्रज्वलित किया और स्टॉल धारको की हौसला अफजाई की।साथ ही मण्डल के इस कार्य की सराहना की। और मण्डल को 21000 रु की आर्थिक मदद भी की और भविष्य में भी आथिर्क सहयोग देने का वादा किया। रूपकिशोर जी व्यास ने भी मण्डल की सराहना की।

यह भी पढ़े :  डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले पंजाब के बदमाशों को बीकानेर पुलिस ने किया गिरफ्तार

मण्डल की अध्यक्ष अर्चना थानवी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। हर स्टॉल पर खरीदारों की आवाजाही रही। मेले में 30 स्टॉल लगाईं गई। जिसमे मनिहारी,  रेडीमेट कपडे,  बेडसीट,  सजावटी सामान, दीपक, पर्स, खादी, tvs स्कूटी, मिठाई नमकीन, खाँखरा चटनी,  आचार, पापड़ के साथ ही एलोविरा सौंदर्य प्रसाधन और फैंसी ज्वेलरी की स्टॉल लगाईं गई। खानेपीने की स्टॉल पर विशेष रुझान रहा।
मेले में मेहँदी प्रतियोगिता का आयोजन भी रखा गया बालिकाओ को पुरुष्कृत किया गया। पुरूस्कार एन्जिल इंग्लिश स्कुल, के योगदान से दिए गए। मेले में मण्डल की सुमन ओझा जोशी, कृष्णा ब्यास, विजयलक्ष्मी वयास, आशा व्यास, सीमा पुरोहित, अरुणा चुरा, गायत्री व्यास,  विजयलक्ष्मी आचार्य, गायत्री आचार्य, गीता व्यास आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़े : राह चलती महिलाएं जमीन में समा गई, देखे वीडियों

About The Author

Share

You cannot copy content of this page