Share

नई दिल्ली। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने फ्लैक्सी फेयर सिस्टम को लेकर नई घोषणा की है। पीयूष गोयल ने फ्लैक्सी फेयर सिस्टम के रिव्यू की बात कही है। उन्होंने कहा कि फ्लैक्सी सिस्टम को लेकर रेलमंत्री ने उन्हें लगातार लोगों की शिकायतें मिल रही हैं। पीयूष गोयल ने कहा कि इन शिकायतों के बाद ही उन्होंने इस सिस्टम को रिव्यू करने का फैसला किया है। फ्लैक्सी फेयर सिस्टम का रिव्यू करने से रेल किराए पर कटौती होगी। टिकटों के दाम कम होंगे। उन्होंने कहा कि रिव्यू के बाद फ्लैक्सी सिस्टम के तहत बेचे गए टिकटों के दाम कम भी किए जा सकते हैं। ट्रेनों सुरक्षा को लेकर रेलमंत्री ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा रेलवे की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि अब वो दिन दूर नहीं रहा है जब रेल के सभी डिब्बों में और रेलवे स्टेशनों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए रेलवे ने कहा है कि टीटीई और RPF के जवान ड्यूटी के समय सभी यूनिफॉर्म में होंगे। यात्रियों की यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए रेलवे ISRO, रेल टेक एक साथ काम करने पर विचार कर रहे हैं। साभार: वन इंडिया

About The Author

Share

You cannot copy content of this page