Share

अध्यापक सीधी भर्ती 2016 के गैर अनुसूचित जाति क्षेत्र के तहत लिए गए थे आवेदन

जयपुर । राजस्थान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती 2016 (संशोधित) के क्रम में विज्ञापन संख्या 01/ 2017 के तहत गैर अनुसूचित क्षेत्र (नोन टीएसपी एरिया) के लिए दस्तावेज सत्यापन हेतु चयनित अभ्यर्थियों के वर्गवार कट ऑफ माक्र्स जारी किए गए हैं।

 

प्रारम्भिक शिक्षा निदेशक, बीकानेर श्री पी. सी. किशन ने बताया कि राजस्थान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती 2016(संशोधित) गैर अनुसूचित क्षेत्र के विज्ञापित पदों की संख्या तक अभ्यर्थियों द्वारा ऑन लाईन भरे गए आरटीईटी 2011/आरटीईटी 2012/आरईईटी 2015 के अधिकतम प्राप्तांक प्रतिशत का 70 प्रतिशत एवं स्नातक परीक्षा के कुल प्राप्तांक प्रतिशत का 30 प्रतिशत लिया जाकर कुल 100 प्रतिशत के आधार पर दस्तावेज सत्यापन के लिए वर्गवार कट ऑफ माक्र्स जारी किए गए हैं। कट ऑफ माक्र्स विभागीय वेबसाइट education.rajasthan.gov.in/elementary पर उपलब्ध है।

 

उन्होंने बताया कि द्वितीय स्तर पर हिन्दी विषय में 100 पदों के लिए, अंगे्रजी में 4 हजार 768 पदों, विज्ञान/गणित में 927 पदों पर, विशेष शिक्षक के 78 सहित कुल 5 हजार 873 पदों के लिए कट ऑफ माक्र्स जारी किए गए हैं। दस्तावेज सत्यापन हेतु चयनित अभ्यर्थियों की प्रोविजनल सूची व जिला आवंटन की सूची पृथक से विभागीय वेबसाइट पर जारी की जाएगी। यह परिणाम उच्च न्यायालय जोधपुर/जयपुर में विभिन्न विषयक लम्बित प्रकरणों के अंतिम निर्णय के अध्याधीन व राज्य सरकार स्तर पर लिए जाने वाले अंतिम निर्णयानुसार रहेगा।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page