Share

बीकानेर, 15 नवंबर। नोखा के मूलवास गांव में मंगलवार को लोकायन संस्थान व बीकानेर पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में भंवर-नरसी-पूनम कुलरिया परिवार मूलवास के आर्थिक सौजन्य से आयोजित ‘राजस्थान कबीर यात्रा : 2016 पहुंचने पर राजस्थान कबीर यात्रियों का संत दुलाराम कुलरिया परिवार की और से भंवर-नरसी-पूनम कुलरिया द्वारा कुलरिया निवास पर भव्य स्वागत किया गया।
संत दुलाराम निवास पहुंचने से पहले मंगलवार को दोपहर में गजनेर थाना में नवनिर्मित बाग का उद्घाटन बीकानेर पुलिस अधिक्षक अमनदीप सिंह कपूर, समाज सेवी राजेश चूरा व मध्यप्रदेश मालवा से पधारे पद्म विभुषण प्रहलाद सिंह टिपाणीया ने किया। उसके बाद प्रहलाद सिंह टिपाणीया ने सत्संग कार्यक्रम दिया जिसे अनेक गजनेर निवासीयों ने संत्सग का आनन्द लिया। इस कार्यक्रम का संचालन किशोर सर ने किया।
यात्रा करीबन २ बजे मूलवास में स्थित कुलरिया निवास पहुंची।
कार्यक्रम की शुरूआत उपस्थित कलाकार, अतिथि व भंवर-नरसी-पूनम कुलरिया ने संत दुलाराम कुलरिया को पुष्प अर्पित कर कीया। प्रथम प्रस्तुति के रूप में यातनाम वाणी गायक अमरुजी के वंशज बद्री व शिव सुथार ने गणेश वंदना से विधिवत शुरूआत की। बीकानेर के पुखराज शर्मा व ओमप्रकाश ने ‘सत गुुरू मिला रंगरेजÓ की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मंत्रमुगध कर दिया। इससे पूर्व राजस्थान कबीर यात्रा का परिचय कार्यक्रम संचालक संजय पुरोहित ने दिया।

कार्यक्रम शुभारंभ –
कार्यक्रम के निदेशक गोपाल सिंह चौहान ने बताया कि बीकानेर से बाहर आए कलाकारों में सर्वप्रथम कालूराम इन्दौर, हरप्रित सिंह दिल्ली, महेशाराम जैसलमेर, मदनगोपाल दिल्ली, मध्यप्रदेश मालवा से पधारे पद्म विभुषण प्रहलाद सिंह टिपाणीया, शबनम व विपुल बेगलुरू, बिन्दु बेंगलुरू, वेदान्त चेन्नई ने अपनी-अपनी प्रस्तुतिया देकर माहौल को भक्तिमय बना दिया। कार्यक्रम में तबले पर बीकानेर के राष्ट्रीय स्तर तबला वादक नवल श्रीमाली (गुरू) ने संगत की।
dsc_0049
संत दुलाराम कुलरिया निवास पर हो रहे इस राजस्थान कबीर यात्रा 2016 में बीकानेर पुलिस अधीक्षक डॉ. अमनदीप सिंह कपूर, पूर्व संसदीय सचिव कन्हैयालाल झंवर, सीओ बनवारी मीणा, सीआई दरजाराम, आबकारी आयुक्त पीसी महावर, डीआईजी जोधपुर जेल तेजराम सिंह, दीपाराम चौधरी, ईश्वरराम, भौमाराम केडली, कैलाश पारीक, सवाईसिंह सरपंच चरकड़ा, बीकानेर के प्रदीप सुथार, अशोक धारणिया, सब स्पेक्टर परमेश्वर सुथार, हनुमान डोयल, शिव प्रकाश डोयल, शंकर नागल सामूहिक विवाह समिति, चर्तुभुज नागल, परमेश्वर चूयल, विश्वकर्मा सेवा संघ के शिवराज बामणिया, भैराराम खोखा, हनुमान सुथार, भंवरलाल भामटसर, त्रिलोक मांकड (बाडमेर), युवी सुथार नोरवा (जालौर), बीएन राजौदिया (चूरू), पांचू सरपंच जेठाराम, पांचू प्रधान प्रतिनिधी ांवरलाल, अमराराम चूयल (दुबई) उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन संजय पुरोहित व जयकरण चारण ने किया।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page