Share

अलवर।  राजस्थान में अलवर जिले के सरिस्का और जिला प्रशासन द्वारा किसानों की मांगे नहीं माने जाने के विरोध में भारतीय किसान यूनियन टिकेत द्वारा 15 सितम्बर को कुशालगढ़ में महापंचायत आयोजित की जाएगी।
इस संबंध में संगठन की ओर से उपखंड अधिकारी अलवर को एक ज्ञापन भी सौंपा गया है। ज्ञापन में संगठन के प्रदेश महासचिव भूपत सिंह बालियान एवं जिला महामंत्री पेमाराम सैनी ने बताया कि सरिस्का क्षेत्र के कालीघाटी नाके पर सरिस्का प्रशासन द्वारा बंद किए गए भूखे-प्यासे मवेशियों को निशुल्क को छोड़ने की मांग की गई है और उन्होंने पूर्व की तरह पशु चराई जारी रखने की मांग की है।
उन्होंने सरिस्का के क्षेत्रीय निदेशक गोविंद भारद्वाज पर किसानों को नाजायज परेशान करने का आरोप लगाया है । क्षेत्रीय निदेशक के इशारे पर जबरन पशुओं को बंद कर दिया जाता है और जब पशुपालक उन्हें छुड़ाने जाते हैं तो पशुपालकों को भी बंद कर देते हैं तथा उन्हें छोड़ने की एवज में मोटी रकम वसूल की जाती है।
उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से सरिस्का के 492 किलोमीटर क्षेत्र का सीमांकन कराने की मांग की है। सरिस्का परिक्षेत्र में स्थित धार्मिक स्थलों पर 24 घंटे आवाजाही , भर्तहरि सरिस्का मार्ग पर लगे बैरिकेट्स हटाने ,सरिस्का क्षेत्र में बसे गांव में भूमि रजिस्ट्री पर लगी रोक को हटाने, रिहाइशी मकानों का पट्टा जारी करने की भी मांग की गई है।
उन्होंने आरोप लगाया कि सरिस्का से विस्थापित हुए परिवारों को शर्तों के आधार पर मुआवजा नहीं मिला है । विस्थापित हुए परिवारों को मुआवजे की बकाया रकम देने की मांग की गई है। ज्ञापन में सरिस्का क्षेत्र में गैर सरकारी संस्थान और स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा किए जा रहे कामकाज पर रोक लगाने एवं उसकी जांच कराने की मांग की है। तरुण्डा क्षेत्र में हुई ब्लास्टिंग के सबूत उपखंड अधिकारी को सौंपा गया लेकिन उस पर किसी भी तरीके की कार्यवाही नहीं की गई। ब्लास्टिंग मामले की सबूतों के आधार पर जांच करने की मांग भी की गई है ।
उन्होंने आरोप लगाया कि जिला प्रशासन अलवर ने वर्ष 2012 से अब तक 15 बार समझौते किए लेकिन किसी भी समझौते पर खरे नहीं उतरे। सरिस्का प्रशासन और जिला प्रशासन द्वारा किसानों की मांगें नहीं माने जाने पर भारतीय किसान यूनियन टिकेत द्वारा 15 सितम्बर को कुशलगढ़ में दोपहर 12 बजे महापंचायत की जाएगी। उन्होंने बताया कि महापंचायत को सफल बनाने के लिए सरिस्का के आस-पास के गांव में जनसंपर्क शुरू कर दिया गया है। 

About The Author

Share

You cannot copy content of this page