Share

कुलपति प्रो. गहलोत प्रातः 11 बजे ऑनलाइन जारी करेंगे परिणाम

हैलो बीकानेर,। बी.वी.एस.सी. और ए.एच. स्नातक में प्रवेश के लिए आयोजित राजस्थान प्री-वेटरनरी टेस्ट-2017 (आर.पी.वी.टी.) का परीक्षा परिणाम मंगलवार (27 जून) को कुलपति प्रो. ए.के. गहलोत द्वारा प्रातः 11 बजे घोषित किया जाएगा। कुलपति प्रो. गहलोत परिणाम को बटन दबाकर ऑनलाइन जारी करेंगे जिसे तत्काल ही विश्वविद्यालय की वेबसाईट ूूूण्तंरनअंेण्वतह पर देखा जा सकता है। कुलपति प्रो. गहलोत ने बताया कि गत वर्ष प्री-वेटरनरी टेस्ट का आयोजन भारतीय पशुचिकित्सा परिषद् द्वारा किया गया था। इस वर्ष 2016-17 के लिए टेस्ट आयोजन करने में वी.सी.आई. द्वारा असमर्थता जताने पर राजस्थान में वेटरनरी में प्रवेश के लिए यह जिम्मा वेटरनरी विश्वविद्यालय ने उठाया। देरी से प्राप्त इस सूचना के बाद भी वेटरनरी विश्वविद्यालय ने इसे सफलतापूर्वक आयोजित किया। गत 11 जून को जयपुर और बीकानेर के 29 परीक्षा केन्द्र पर सफलता पूर्वक टेस्ट का आयोजन करके 16 दिन की अवधि में ही परिणाम तैयार कर घोषित किया जा रहा है। प्री-वेटरनरी टेस्ट में 14789 अभ्यर्थी पंजीकृत हुए जिनमें से 12924 परीक्षा में शामिल हुए। 1865 अभ्यर्थी परीक्षा देने नहीं पहुंचे अतः 87.38 फीसदी उपस्थिति रही। टेस्ट के आयोजन के लिए जयपुर में 22 और बीकानेर में 7 केन्द्रों पर परीक्षा ली गई। इस बार आर.पी.वी.टी. में 180 प्रश्न शामिल किए गए थे। तीन प्रश्नों पर अभ्यार्थियों की आपतियां प्राप्त होने पर विशेषज्ञों की राय पर इन्हें निरस्त करके 177 प्रश्नों के उŸारों पर प्राप्त अंकों की गणना की गई है। प्रत्येक प्रश्न का 4 अंक निर्धारित किया गया था। परिक्षा परिणम 708 अंको पर जारी किया जायेगा।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page