Share

अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सेकंडरी परीक्षा ;दसवीं का परिणाम घोषित कर दिया गया है। प्रदेश के करीब 11 लाख विद्यार्थियों परिणा का इंतजार कर रहें थे। दसवीं की परीक्षा में इस बार 10 लाख 98 हजार 921 विद्यार्थी पंजीकृत हुए हैं। इनमें 6 लाख 30 हजार 342 छात्र और 4 लाख 68 हजार 579 छात्राएं शामिल हैं। दसवीं का परीक्षा परिणाम शिक्षा एवं पंचायत राज मंत्री वासुदेव देवनानी द्वारा घोषित किया गया।

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सेकंडरी परीक्षा (दसवीं) का परिणाम गुरुवार को शिक्षा एवं पंचायत राज मंत्री वासुदेव देवनानी ने शाम 4 बजे वेबसाइट पर जारी किया। इस बार छात्रों ने बाजी मारी है। दसवीं का परीक्षा परिणाम 78.96 प्रतिशत रहा है। छात्रों का परीक्षा परिणाम 79.07 व 78.01 प्रतिशत रहा है।

रिजल्ट यंहा देखें: http://rbse-10th-result.indiaresults.com/rj/bser/class-10-result-2017/query.htm

आप परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://rajeduboard.rajasthan.gov.in/
पर भी चैक कर सकते हैं।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page