Share

जयपुर।  राजस्थान की वीर प्रसूता भूमि के अनेक सपूताें ने मातृभूमि के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर एक मिसाल कायम की है।
राजस्थान के सार्वजनिक निर्माण मंत्री युनूस खान ने आज रामसरा में शहीद कैप्टन चंद्र चौधरी संस्थान द्वारा आयोजित समारोह में यह टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि राजस्थान के हजारों सपूत देश की सीमाओं की रक्षा में जुटे हैं। वे सर्दी-गर्मी या अन्य प्रतिकूल परिस्थितियों की परवाह किए बिना देश की सेवा कर रहे हैं। इनके त्याग की बदौलत हम सुरक्षित जीवन यापन कर रहे हैं।
उन्होंने शहीद कैप्टन चंद्र चौधरी को सच्चा देशभक्त बताते हुए कहा कि आने वाली पीढ़ियां उनसे प्रेरणा लेंगी। उनके बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। उन्होंने कहा कि सरकार शहीदों और उनके परिजनों के प्रति अत्यंत सम्मान की भावना रखती है।
उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण में राजस्थान पूरे देश में प्रथम स्थान पर है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में 37 हजार किलोमीटर सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। वहीं 28 हजार किलोमीटर सड़कों का निर्माण पूर्ण हो चुका है। प्रतिदिन 15 किलोमीटर नई सड़क बनाकर , 5 नये गांवों को सड़कों से जोड़ा जा रहा है। 18 किलोमीटर टूटी हुई सड़काें का प्रतिदिन नवीनीकरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस मामले में राजस्थान मॉडल प्रदेश बन गया है, नीति आयोग ने भी इसकी सराहना की है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा बाड़मेर, जैसलमेर, डूंगरपुर, बासंवाड़ा के 2800 मगरे, ढाणियों को सड़कों से जोड़ने का कार्य किया गया है। प्रदेश की 9 हजार 800 से अधिक ग्राम पंचायतों में ग्रामीण गौरव पथ बनाए जाएंगे। इसी श्रृंखला में उन्होंने रामसरा बिग्गाबास में 60 लाख रूपये की लागत से गौरव पथ बनाए जाने की घोषणा की।
प्रांरभ में श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति के प्रधान रामलाल मेघवाल ने शहीद कैप्टन चंद्र चौधरी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। 

About The Author

Share

You cannot copy content of this page