Share
हैलो बीकानेर, रतनगढ़, हेमन्त पीपलवा। तहसील के ग्राम भोजासर मे रामावि मे कक्षा १०वी के विधार्थियो का आर्शीवाद एवं अभिनन्दन समारोह सोमवार को लीलाधर काछवाल के मुख्य आतिथ्य मे आयोजित हुआ। काछवाल ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में तीव्र विकास के साथ-साथ हम सभी को नैतिक मूल्यों का त्याग नहीं करना चाहिए। हमारी संस्कृति हमें नैतिकता से बाधे रखी है। इस अवसर पर काछवाल ने विधार्थियो को सफ लता के लिए आर्शिवाद दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सरपंच नोरंगराम ढाका ने की। संस्था प्रधान विनोद कुमार द्वारा विधार्थियो को परीक्षा मे सफ लता के लिए आवश्यक बाते बताई। इस अवसर पर कक्षा १० के विधार्थियो को संस्था को व्हाईट बोर्ड उपहार स्वरूप दिया गया। कार्यक्रम का शुभाररम्भ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रल्लवलन के साथ हुआ। विधालय मे छात्र-छात्राओ द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम मे विधालय द्वारा खैल क्षैत्र मे उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर श्रीमती अन्नम भरद्वाज, प्रभुसिंह, सत्वीर सिंह, हीरालाल, अरविन्द, बालाराम, धर्मेन्द्र, बनारसीलाल, दिनेश, हनुमान, धर्मवीर, राजेश, अनुपमा, शारिरीक शिक्षक सरोज आदि सहित ग्राम के अनेक लोग उपस्थित थे। संचालन सुरेन्द्र सिरोहीवाल ने किया।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page