Share

– बिना आईएसआई मार्का वाले हेलमेट के खिलाफ दो साल में एक भी चालान नहीं
– नकली हेलमेट से अब तक 33 की मौत, अभिनव राजस्थान का खुलासा
हैलो बीकानेर, श्रीगंगानगर। सिर पर हेलमेट ऐसा हो कि गिरने के बावजूद जान बच जाएं लेकिन इलाके में आईएसआई बैगर बिकने वाले सस्ते और नकली हेलमेट आपकी जान को दांव लगा सकते है। इलाके में पुलिस दुपहिया वाहन चालक के सिर पर हेलमेट देखकर उसे गंतव्य स्थल तक पहुंचने के लिए रोकती नहीं है लेकिन इस आड़ में ऐसे सैंकड़ों लोग है जो अपने सिर पर आईएसआई मार्का की बजाय सस्ते और नकली हेलमेट लगाकर पुलिस की ओर से किए जाने वाले चालान से बच जाते है। लेकिन ऐसे लोगों की सड़क दुर्घटना में जान जोखिम में आ जाती है। पिछले दो सालों में जिले भर में ऐसे 33 लोगों की मौत हो चुकी है जिनके सिर पर नकली हेलमेट लगे थे। यह आंकड़ा पुलिस प्रशासन ने सूचना के अधिकार के तहत अभिनव राजस्थान और सूचना का अधिकार जागृति मंच से जुड़े कार्यकत्र्ता अनिल जान्दू द्वारा मांगी गई सूचना में किया है। इस सूचना में पुलिस अधीक्षक ने यह भी स्वीकारा है कि बिना आईएसआई मार्का वाले हेलमेट के खिलाफ एक भी चालान नहीं किया है।

अब तक 37 हजार से अधिक चालान
अनिल जान्दू ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक की ओर से दी गई सूचना में हैलमेट की अनिवार्यता लागू होने के बाद से बिना हैलमेट बाइक चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए अब तक 37 हजार 973 चालान किए गए है और इन्ही पिछले दो सालों में दुपहिया वाहन चालकों में से 125 की मौत हो चुकी है। इसमें बिना आईएसआई मार्का लगे हैलमेट से 33 जनों की मौत हुई है।

पुलिस की उदासीनता से सड़क पर बिक रहे है हेलमेट
हेलमेट की अनिवार्यता होने से बाइक सवार लोग पुलिस की ओर से चालान से बचने के लिए सस्ते और नकली हेलमेट खरीदने को मजबूर है। जान्दू ने बताया कि पुलिस की अनदेखी के कारण ऐसे नकली हेलमेट पहनने का चलन कम होने की बजाय बढ़ा है। यही वजह है कि शहर के मुख्य चौराहे के पास सड़क पर नकली हेलमेट बेचने का कारोबार एकाएक बढ़ गया है। घटिया हेलमेट स्पेयर पाटर््स की दुकानों से लेकर कलक्ट्रेट के आसपास सड़क किनारे लोग बेचने लगे है।

एक अनुमान के मुताबिक रोजाना बीस से तीस हजार रुपए के नकली हेलमेट बिक रहे है। आईएसआई मार्का हेलमेट की कीमत 800 से 1250 रुपए तक है, वहीं नकली हेलमेट 50 रुपए से 200 रुपए में मिल रहा है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page