rajasthan police
Share

राजस्थान पुलिस विभाग में नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। दरअसल, राजस्थान पुलिस विभाग ने कांस्टेबल के पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदन प्रक्रिया जल्द ही शुरु होगी। इन पदों के लिए दसवीं पास युवा आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को पहले राजस्थान सरकार के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन और लॉगइन आईडी बनानी होगी। इसके बाद उम्मीदवार निर्धारित तिथि से आवेदन कर सकेंगे। अन्य किसी माध्यम से किया गया आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

संस्था का नाम राजस्थान पुलिस

पद नाम पुलिस कांस्टेबल, कांस्टेबल ड्राइवर, कांस्टेबल जीडी आरएसी

पदों की संख्या 5000

परीक्षा सम्बन्धी जानकारी के लिए क्लिक करें police recruitment rajasthan 04122019175159

शैक्षिक योग्यता इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय/संस्थान से कम से कम दसवीं की परीक्षा पास करना अनिवार्य है। वहीं कांस्टेबल जीडी आरएसी के पदों के लिए उम्मीदवार का आठवीं पास होना जरूरी है। कांस्टेबल ड्राइवर के पद के लिए उम्मीदवार का दसवीं पास के साथ हेवी मोटर व्हीकल लाइसेंस या लाइट मोटर व्हीकल लाइसेंस होना जरूरी है।

आवेदन शुल्क सामान्य/ओबीसी और EWS वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं SC/ST वर्ग के उम्मीदवारो को 350 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।

आयु सीमा पुलिस कांस्टेबल के लिए पुरुष उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2020 को कम से कम 18 साल और अधिकतम 22 साल होनी चाहिए. वहीं महिला उम्मीदवारों की आयु कम से कम 18 और अधिकतम 28 साल होनी चाहिए।

कांस्टेबल ड्राइवर के पदों के लिए पुरुष उम्मीदवारों की आयु कम से कम 18 साल और अधिकतम 26 साल वहीं महिला उम्मीदवारों की आयु कम से कम 18 साल और अधिकतम 31 साल होनी चाहिए।

शारीरिक योग्यता- पुरुष उम्मीदवारों की लंबाई कम से कम 168 सेमी और महिला उम्मीदवारों की कम से कम लंबाई 152 सेमी होनी चाहिए। वहीं पुरुष उम्मीदवारों के सीने की माप 81-86 सेमी होनी चाहिए। वहीं पुरुष उम्मीदारों को 25 मिनट में 5 किलोमीटर और महिला उम्मीदवारों को 35 मिनट में 5 किलोमीटर दौड़ लगानी होगी।

आवेदन शुरु होने की तिथि- राजस्थान पुलिस विभाग के नोटिफिकेशन के मुताबिक, संबंधित पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी होने के 15 दिन बार आवदेन प्रक्रिया शुरु होगी।

कैसे करें आवेदन- इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आवेदन करने के लिए पहले राजस्थान सरकार के रिक्रूटमेंट पोर्टल https://sso.rajasthan.gov.in/signin पर रजिस्ट्रेशन कर लॉगइन आईडी बनाएं. लॉगइन आईडी ओपन कर इन पदों के लिए आवेदन किया जा सकता है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page