Share

जयपुर । संपूर्ण शराब बंदी आन्दोलन जस्टिस फॉर छाबडा जी संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम अंकुर छाबड़ा ने प्रदेश की मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर संपूर्ण शराब बंदी की मांग करते हुए अवगत करवाया है की कल प्रदेश की एक महिला ने अपने पति को शराब का सेवन ना करने का आग्रह किया जिस पर उसके पति द्वारा शराब के नशे में उस महिला को ज़िंदा जला दिया गया, क्या क़सूर था उस बहन का? प्रदेश सरकार राजस्व के लिए कितनी महिलाओं की ज़िंदगीयों को लील करेगी?

पूनम अंकुर छाबड़ा ने पत्र में लिखा की आज राजस्थान प्रदेश के हालात इस शराब के कारन बद से बद्तर होते जा रहे है , अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है, रोज नित नई दुखदाई खबरों से रूबरू होना पड़ रहा है, एक शराबी पिता ने अपनी ही मासूम बेटी के साथ दुष्कर्म कर डाला, माँ को मार दिया बाप का क़त्ल कर देना आदि, इस प्रकार की घटनाएं इस शराब के कारण आम बन चुकी है और शांत प्रदेश के संपूर्ण वातावरण को दूषित कर रहा है। महिला प्रताड़ना में अगर किसी का सबसे बड़ा हाथ है तो इस शराब का, दामिनी कांड जैसे कांड हो रहे है, रोड़ एक्सीडेन्ट बढ़ रहे है और इन सब को रोकने का कोई फ़ास्ट ट्रेक सिस्टम भी अब तक प्रदेश सरकार के पास नहीं हैं ,ना महिलाओं की सुरक्षा के लिए पूरी महिला टीम तंत्र के पास और इन सब का इलाज एक मात्र है संपूर्ण शराब बंदी ।

हम आपसे उम्मीद करते है की आप महिलाओं और आम जन मानस की इस सबसे बड़ी समस्या को समझते हुए सकारात्मक रूप से संपूर्ण शराब बंदी कर प्रदेशवासियों को एक सौगात प्रदान करे ।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page