Share

बीकानेर।  ऊर्जा एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डाॅ. बीडी कल्ला ने कहा कि गोगागेट सर्किल से लेकर भीनासर तक सड़क का निर्माण वॉल टो वॉल किया जाएगा तथा सड़क के बीचो बीच डिवाइडर लगाए जाएंगे साथ ही इस बात का भी ध्यान रखा जाएगा की गंगाशहर और भीनासर की जो पुरानी हवेलियां का रास्ता भी आकर्षक बना रहे। इन रास्तों में रात के समय सार्वजनिक प्रकाश व्यवस्था में भी आधुनिक लाइटों की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही सड़क क्रॉस करते समय किसी तरह की दुर्घटना की संभावना न रहे इस लिए डिवाइडर एक निश्चित दूरी पर क्रास की तरह अलग अलग होंगे।

डाॅ. कल्ला शनिवार को जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम सहित निगम और न्यास के अधिकारियों और अभियंताओं के साथ गोगागेट, गंगाशहर, भीनासर सहित शहर के अंदरूनी भाग का भ्रमण कर कार्य करने के लिए मौके पर ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और कार्य योजना बनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि गंगाशहर और भीनासर की सड़कों की स्थिति ठीक नहीं है, इन सब को दुरस्त करते हुए वॉल टू वॉल सड़क बनाई जाए तथा सड़क के बीच सुंदर डिवाइडर लगाए जाएं ताकि रास्ते भी सुगम रहे।

ऊर्जा मंत्री तथा जिला कलक्टर ने बीकानेर के ऐतिहासिक लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर के पास बनी गौशाला का भी निरीक्षण किया। कल्ला ने निर्देश दिए कि लक्ष्मीनाथ मंदिर और गौशाला के पास जो मुख्य सड़क चल रही है, यहां एक पुराना ब्रिज बना हुआ है इस ब्रिज के पास से ही एक और ब्रिज का निर्माण किया जाए जो कि गौशाला के ऊपर से होता हुआ लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर तक हो। इस ब्रिज पर मंदिर में दर्शन करने वाले दर्शनार्थी अपने वाहन रख सकेंगे जिससे कि मंदिर तक जाने का रास्ता और सुगम हो सके। उन्होंने कहा कि मंदिर के पार्क और बच्चों के लिए झूले आदि के साथ मंदिर में अन्य जरूरत के निर्माण कार्य ओर करवाए जावेगे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page