Share

किसानों व गरीबों के मसीहा थे, पूर्व प्रधान स्वर्गीय जेठाराम डूडी

हैलो बीकानेर । नोखा के पूर्व प्रधान जेठाराम डूडी की 23वीं पुण्यतिथि पर शनिवार को बीकानेर में जाट धर्मशाला, पंचायत समिति मुख्यालय नोखा,खाजूवाला,श्रीडूंगरगढ़ व लूणकरनसर और कोलायत में सर्वधर्मसभा, पुश्पांजलि व श्रद्धांजलि सभाओं को आयोजन हुआ। सभाओं में विधानसभा के प्रतिपक्ष के नेता,नोखा विधायक रामेष्वर डूडी सहित अनेक जनप्रतिनिधियों,प्रशासनिक अधिकारियों, विभिन्न धर्म व सम्प्रदायों के गणमान्य लोगों ने स्वर्गीय जेठाराम डूडी की राजनीतिक,सामाजिक और किसानों व गरीब तबके के लिए किए गए जनोपयोगी व कल्याणकारी कार्यों का स्मरण करते हुए उनको किसानों और गरीबों का मसीहा बताया।

बीकानेर की जाट धर्मशाला में स्वर्गीय जेठाराम डूडी की धर्मपत्नी श्रीमती आशीदेवी के यजमानत्व में हवन किया गया तथा डूडेश्वर महादेव मंदिर में विशेष अभिषेक कर बीकानेर ही नहीं देश-प्रदेश  में अच्छी वर्षा,खुशहाली,साम्प्रदायिक सद्भाव व आपसी प्रेम की कामना की गई। श्रीमती आशी देवी ने एस.डी.कॉन्वेंट की ओर से संचालित शांति निवास वृद्ध आश्रम में घर परिवार से बेघर, लावारिस वृद्धजनांं की सेवा के लिए 11 हजार रुपए की राशि भेंट की।

जाट धर्मशाला सहित विभिन्न स्थानों पर हुई श्रद्धांजलि व पुष्पांजलि  सभाओं में राजस्थान विधान सभा में प्रतिपक्ष नेता ंव नोखा विधायक रामेश्वर डूडी ने कहा कि स्वर्गीय जेठारामजी डूडी की ओर से स्थापित राजनीतिक,सामाजिक व सर्ववर्ग के हितों के लिए स्थापित आदर्शों का वे तथा उनके परिवार के सभी सदस्य आजीवन अनुसरण करेंगे। किसान, मजदूर तथा सामाजिक, आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों के हितों की रक्षा के लिए निष्काम भाव से कार्य करेंगे। स्वगीय जेठारामजी ने गरीबों व किसानों के मसीहा के रूप में छवि स्थापित कर समस्त डूडी परिवार की प्रतिष्ठा को अक्षुण बना दिया। उनके आशीर्वाद से ही मैं राजनीति क्षेत्र में जनसेवा कार्य कर रहा हूं। स्वर्गीय जेठाराम डूडी हमेशा वंदनीय,आमजन के स्मरणीय रहे इसके लिए वे हमेशा जनहित के कार्य समर्पित भाव से करते रहेंगे।

जाट धर्मशाला में हुई सर्वधर्म सभा में पंडित रामेश्वर पुरोहित ने कहा कि पुण्योदय तथा निस्वार्थ सेवा करने वाले ही पूजनीय होते है। स्वर्गीय जेठाराम ऐसी ही हस्ती थे, नश्वर शरीर के रूप में भले ही नहीं है लेकिन औलाकिक रूप से उनका आशीर्वाद हमेशा रहेगा। शहर काजी मुष्ताक अहमद ने कहा कि अल्लाह तआला के रहमों करम से स्वर्गीय जेठाराम डूडी ने हर समाज व तबके के लिए नेक दिल से कार्य किया। ग्रंथी सुरेन्द्र सिंह रैना, फादर एलविन, संत रामपालजी महाराज ने स्वर्गीय जेठाराम डूडी को मानव सेवा की प्रतिमूर्ति व कर्मयोगी  बताया तथा धार्मिक परम्परानुसार उनके आत्म शांति की प्रार्थना की।  सभी ने स्व जेठाराम डूडी को मानवीयता कि थाती, कर्मयोगी, सेवाभवी, सैम्य व धीर-गभीर व्यक्तित्व  का धनी बताया तथा जीवन पर्यन्त किसानों, पशुपालको, तथा आमजन के हित के लिए संघर्ष करने वाला जुझारू नेता बताया।

सर्वधर्म सभा में कोलायत विधायक भंवर सिंह भाटी, बीकानेर पश्चिम विधायक गोपाल जोशी, ं जिला प्रमुख श्रीमती सुशीला सींवर, पूर्व मंत्री डॉ.बुलाकी दास कल्ला, पूर्व महापौर भवानी शंकर शर्माश् हाजी मकसूद सुलेमानी, भाजपा देहात अध्यक्ष सहीराम दुसाद,  उरमूल डेयरी के पूर्व अध्यक्ष हरजीराम जाखड़, महिला देहात अध्यक्ष शशिकला राठौड़, महिला सेवादल मुख्यसंगठक प्रेमलता राठौड, शहर अध्यक्ष सुनिता गौड़, जसरासर संरपच रामनिवास तर्ड, प्रधानप्रतिनिधी मनोहरलाल सियाग, पूर्व शहर अध्यक्ष नूरमोहम्द गौरी, पूर्व पार्षद अरविन्द मिढा, लोकसभा यूथ कांग्रेस अध्यक्ष बिशनाराम सियाग, चूरू के पूर्व प्रधान रणजीत सातडा, रियाजुदीन, सरदारशहर के बलवन्त सहारण, टीकूराम कस्वां, हरीराम सीगड़, पूर्व नगर परिषद सभापति चतुर्भुज व्यास, बीकानेर उपभोक्ता होलसेल भंडार के पूर्व चैयरमैन सुरेन्द्र व्यास, नोपाराम जाखड़, कांग्रेस महासचिव आनंद जोशी, रामनारायण जाखड(नौरगदेसर) सहीराम डूडी, पूर्व प्रधान भंवर भाम्भू, फुसाराम पलाना, रामचन्द्र सीगड़, उपाध्यक्ष हनुमान चौधरी, केप्टन मोहनलाल, सुरेन्द्रसिंह कस्वां, श्रवणकुमार गाट, मनोज मूण्ड, श्रीकृष्ण गोदारा, पुनमचन्द भाम्भू, प्रवक्ता ओमप्रकाश सैन हजारीराम देवडा, मुकेश राजस्थानी, हीरालाल हर्ष, गौरीशंकर, राजेश आचार्य, नित्यानद पारीक, श्यामवीरसिंह राधव, पदमसिंह सोढा, माणकसर संरपच गणपतराम सीगड, विजय गोदारा, ओमप्रकास जाखड़, तेजाराम, कमला विशनोई, रेणू भौबिया, महिला ब्लॉक अध्यक्ष राधा भार्गव सहित सैंकडौ कि तादाद में किसान, जनप्रतिनिधी,  विभिन्नदलों के पदाधिकारी ने स्वर्गीय जेठाराम डूडी को श्रद्धांजलि  व पुघ्पांजलि दी।                       सेवादल के प्रदेश संगठक मार्शल प्रहलादसिंह मार्शल ने बताया कि इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारियों में नरेन्द्रसिंह राजपुरोहित, सीआर.मीणा, पवन कस्वां,मदनगोपाल मेधवाल, .जीवणराम विशनोई, अमरजीत मेहरडा, बलवन्त विशनोई,राजीव भाखल, शैरसिंह गजराज, मदनलाल सियाग, देवेन्द्र कस्वां, राकेश शर्मा, अनेक अधिकारियों ने श्वेत क्रांति को बढ़ावा देने वाले, किसान नेता स्वर्गीय डूडी के आदर्शों का स्मरण करते हुए उनकी प्रतिमा पर पुष्पहार चढ़ाकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page