Share

चूरू जितेश सोनी। लायन्स क्लब चेरिटबले ट्रस्ट, चूरू स्व. सेठ विश्वनाथ जी झुंझुंनूवाला की पुण्य स्मृति में एमजेएफ लायन चन्द्रशेखर अग्रवाल लायनेस स्नेहलता अग्रवाल एवं उनके परिवार के आर्थिक सौजन्य से एवं जिला अंधता निवारण समिति एवं राजस्थान मेडिकेयर रिलिफ सोसायटी के तत्वावधान में राजकीय बच्छावत नेत्र चिकित्सालय, चूरू में निशुल्क नेत्र आॅपरेशन शिविर का शुभारम्भ हुआ।शिविर प्रभारी आरएस. शक्तावत ने बताया कि रोगियों का पंजीकरण लायनेस अध्यक्ष विमलेश भालेरीवाला के नेतृत्व में स्नेहलता अग्रवाल, विजयलक्ष्मी पारीक, रेणु सरीन, तारा जैन, संगीता वर्मा, उषा अग्रवाल, रेखा बजाज, अलका अग्रवाल आदि ने कुल 355 रोगियों का पंजीकरण किया। पंजीकृत रोगियों की डाॅ. पीसी. ढाका एंव डाॅ. जेपी बाठड़ की टीम ने जांच कर 145 रोगियों को नेत्र प्रत्यारोपण हेतु चयनित किया। सुनील रंजन टकणेत के नेतृत्व में लायन बालकिशन राजगढ़िया, सचिव लायन चन्द्रप्रकाश खत्री, लायन ताराचन्द प्रजापत, लायन अनुराग बाध, डा. कमल वशिष्ट आदि ने चयनित रोगियों का भर्ती हेतु रजिस्ट्रेशन किया। क्लब अध्यक्ष लायन आर. सी. राजोतिया ने बताया कि झुंझुनूवाला परिवार द्वारा ये दूसरा नेत्र आॅपरेशन शिविर लगाया जा रहा है। शिविर में भर्ती हुए रोगियों एवं उनके अटेण्डेन्ट के रहने, खाने व दवाईयों की निशुल्क व्यवस्था की गई है। भर्ती हुए मरीजों की बी.पी. एवं शुगर की जांच डाॅ. धर्मेंद्र शर्मा, रविकांत शर्मा व बजरंग बुडानिया की टीम ने कर उचित इलाज दिया। कल प्रातः 9.00 बजे से वरिष्ठ नेत्र विशेषज्ञ डाॅ. पीसी. ढाका, डाॅ. जेपी. बाटड़, डाॅ. संजीव सहगल अपनी टीम के साथ आॅपरेशन करेंगे।शिविर में ला. विनोद शर्मा, ला. नन्दलाल सहारण, ला. शैलेन्द्र माथुर, लायन महेन्द्र धानुका, लायन संजय मितल, लायन एल.एन. शर्मा, संजय कस्वां, हुक्मीचन्द सोनी, भगवती शर्मा आदि ने सहयोग किया।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page