Share

हैलो बीकानेर। बीकानेर जिला ताइक्वाण्डो संघ ने दिनांक 08.10.17 को दयानन्द पब्लिक स्कूल, सिविल लाईन में सीनियर वर्ग के छात्र-छात्राओं का जिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2017 के लिए चयन किया। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र व छात्राओं को आगामी राज्य स्तरीय ताइक्वाण्डो प्रतियोगिता के लिए चयन किया जाएगा। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग का वही छात्र व छात्रा भाग ले सके जो सिल्वर व गोल्ड परक विेजेता है। बीकानेर जिले से सीनियर वर्ग के प्रतिभागियों ने भाग लिया और इनका चयन दयानन्द पब्लिक स्कूल सिविल लाईन में किया गया। इसमें जिले के सैक्रेटरी कार्तिक ने बताया कि छात्रा वर्ग में अण्डर 46 किलो में पिंकी ओझा गोल्ड, कुसुम सिखवाल सिल्वर, अण्डर 53 किग्रा में कल्पना गोल्ड, अण्डर 57 किग्रा. में प्रियंका जाट गोल्ड, अंजु बिश्नोई सिल्वर, अण्डर 62 किग्रा में मनीषा बिश्नोई गोल्ड, अण्डर 64 किग्रा में अन्जू लाखना ने गोल्ड, वहीं छात्र वर्ग में अण्डर 54 किग्रा., अनिल बिशु गोल्ड, राम कुमार मेव सिल्वर, अण्डर 58किग्रा. धनंजय गोल्ड, हरि प्रकाश सिल्वर, अण्डर 63 किग्रा निलेश मीणा गोल्ड, मंजूर अली सिल्वर, अण्डर 68 किग्रा. मनोहर सिंह गोल्ड, रजत कुमार सिल्वर, अण्डर 74किग्रा शिवेन गोल्ड, शिवराज सिल्वर, अण्डर 80 दिवेन चौधरी गोल्ड, अण्डर 87 किग्रा नेहांश जैन गोल्ड, अबाऊ 87 किग्रा भारत गांधी ने गोल्ड जीता। ये छात्र आगामी 13, 14, 15 अक्टूबर को राज्य स्तरीय ताईक्वाण्डो प्रतियोगिता चुरू में भाग लेंगे। इनको बधाई देते हुए जिला ताइक्वाण्डो संघ बीकानेर के सैक्रेट्री श्री कार्तिक गुप्ता एवं जिला ताइक्वाण्डो की संरक्षक श्रीमती अल्का डोली पाठक की ओर से भेंट स्वरूप टी-शर्ट प्रदान की गई साथ ही यहां बीकानेर जिले के ज्यादा से ज्यादा बच्चे आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त कर नेशनल प्रतियोगिता के लिए अपना चयन कराये। साथ ही इस सीनियर ताइक्वाण्डो प्रतियोगिता में बीकानेर जिले से महिला पुलिस ने भी भाग लिया।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page