Share

अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में किन्नरों के भेष में लूटपाट की वारदात को अंजाम देने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। ये बदमाश किन्नरों के भेष में निकलते थे और ट्रेन में लूटपाट व छिनैती की वारदत को अंजाम देते थे। किन्नर के भेष में होने की वजह से लोग इनका ज्यादा विरोध भी नहीं कर पाते थे। लेकिन अफसोस कि छद्म रूप लेकर लूटपाट को अंजाम देने का सिसलिसा ज्यादा दिन तक नहीं चल सका और पुलिस ने इन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया।

बता दें कि अलीगढ से दिल्ली के बीच ट्रेनों में सफर के दौरान किन्नर के भेष में कुछ बदमाशों ने आतंक मचा रखा था। ये लोग ट्रेनों में यात्रियों से लूटपाट किया करते थे। कई दिनों से आ रही इन शिकायतों से जीआरपी भी परेशान थी। जीआरपी ने टीम बना कर ट्रेनों में जांच शुरू कर दी। ब्रहस्पतिवार की रात जीआरपी को पता चला की खुर्जा रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर ये किन्नर के भेष में बैठे हुए हैं और किसी वरदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। जीआरपी ने तत्काल तीन लोगों को हिरासत में ले कर पूछताछ की तो पता चला की ये लोग किन्नर के भेष में वारदात को अंजाम देते थे, ताकि लोगों को कोई शक ना हो। ये लोग पैसेंजर,एक्सप्रेस ट्रेनों में लूट की वारदातों को अंजाम देते थे। पकड़ा गया नकली किन्नर खुद को निर्दोष बता रहा है। पुलिस इन लोगों को जेल भेजने के साथ अब इन लोगों के अन्य साथियों की तलाश कर रही है। साभार : वन इंडिया

About The Author

Share

You cannot copy content of this page