Share

गंगाशहर जोन में डाली जाएगी 300 किलोमीटर लंबी सीवर लाईन. 30 हजार घरों को मिलेंगे कनेक्शन

आरयूआईडीपी के परियोजना प्रबंधक ने ली बैठक

हैलो बीकानेर । आरयूआईडीपी के परियोजना निदेशक डॉ. प्रीतम बी यशवंत ने कहा कि गंगाशहर जोन में आरयूआईडीपी द्वारा 300 किलोमीटर लंबी सीवर लाईन डाली जाएगी। इससे 30 हजार घरों को सीवर कनेक्शन मिल सकेंगे।

            डॉ. यशवंत बुधवार को कलेक्टे्रट सभागार में आरयूआईडीपी द्वारा कराए जाने वाले सीवरेज कार्यों सम्बन्धी बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में महापौर नारायण चौपड़ा, न्यास अध्यक्ष महावीर रांका, न्यास सचिव आर के जायसवाल भी उपस्थित थे। परियोजना निदेशक ने बताया कि गंगाशहर जोन में 20 एमएलडी का एसटीपी बनेगा, जिसके कार्यादेश हो चुके हैं। सीवरेज सम्बन्धित कार्य लगभग 30 माह की अवधि में पूर्ण हो जाएंगे। सर्वे कार्य आगामी कुछ दिन में आरंभ हो जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यह कार्य पूरी योजना बनाकर किया जाए, जिससे आमजन को असुविधा न हो। सीवर लाइन खोदते समय क्षतिग्रस्त हुई पानी, बिजली, टेलीफोन लाइनों को तत्काल दुरूस्त करवाएं।

          महापौर नारायण चौपड़ा ने निगम द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी दी। न्यास अध्यक्ष महावीर रांका ने चांदमल बाग क्षेत्र में पानी एकत्र होने की समस्या की जानकारी दी। जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने कहा कि सम्बन्धित विभाग समन्वय से कार्य करें, साथ ही सीवर लाइन का सर्वे कार्य पूर्ण सजगता से किया जाए।

            इस अवसर पर निगम उपायुक्त ताज मोहम्मद, पीएचईडी के अधीक्षण अभियंता दीपक बंसल, आरयूआईडीपी के अधिशाषी अभियंता डी के मित्तल, न्यास अधिशाषी अभियंता भंवरू खां सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे

About The Author

Share

You cannot copy content of this page