Share

जयपुर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने मंगलवार शाम को सवाई मानसिंह अस्पताल जाकर शाहपुरा में ट्रांसफार्मर हादसे मेें घायल लोगों के हालचाल पूछे।

श्रीमती राजे ने आपातकालीन सेवा प्रभारी के कक्ष में विधानसभा उपाध्यक्ष  राव राजेन्द्र सिंह, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ, ऊर्जा राज्य मंत्री  पुष्पेन्द्र सिंह राणावत, चैयरमेन डिस्कॉम्स श्रीमत् पाण्डेय, प्रमुख शासन सचिव ऊर्जा संजय मल्होत्रा तथा जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के एमडी आर.जी. गुप्ता से हादसे के बारे में विस्तृत चर्चा की तथा घायलों की स्थिति और उनके इलाज के बारे में जानकारी ली।

मुख्यमंत्री इसके बाद अस्पताल के बर्न यूनिट के बाहर पहुंचीं और दरवाजे के बाहर से ही घायलों को देखा। उन्होंने एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य श्री यू.एस. अग्रवाल एवं चिकित्सालय अधीक्षक श्री डी.एस. मीना को घायलों के समुचित इलाज एवं देखभाल के संंबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

श्रीमती राजे ने हादसे में मारे गये लोगों की आत्मा की शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। उन्होंने हादसे में झुलसे लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page