Share

हैलो बीकानेर,। भारत में बीकानेर को संगीत जगत में पहचान दिलाने वाले इंडियन ऑयडल -२ स्व. संदीप आचार्य के छोटे भाई नवीन आचार्य की वेबसाईट www.naveenacharya.com लोकार्पण आज दिनांक 27 अप्रेल को पवनपुरी स्थित सेवा आश्रम के बच्चों के हाथों हुआ। इस अवसर पर अमित, मुकेश, शिव, अशोक, महेन्द्र सागर, दिनेश कुमार ओझा, राजेश छंगाणी, राजेश के ओझा, रामसहाय हर्ष, जयदीप उपाध्याय, विकास शर्मा, नितेश ओझा, दिपक देराश्री, पंकज बीस्सा आदि संगीत जगत के गणमाण्य जन उपस्थित थे। नवीन आचार्य ने बताया कि इस वेबसाईट पर उनके द्वारा गाये हुए सभी राजस्थानी फिल्मों के गाने और लगभग पूरे भारत में 2000 से भी ज्यादा स्टेज परर्फोमंश के विडियों और ऑडियों उपलब्ध रहेगें तथा आने वाले सभी गानों की जानकारी भी उपलब्ध रहेगी।

004

नवीन ने बताया की भारत की बेटियाँ को समर्पित एक एलबम ‘ये बेटियाँ’ जो उनके द्वारा गाया और फिल्माया गया है जल्द ही रिलिज होगा। इस एलबम के ऑडियों और विडिय़ों का काम पूरा हो चुका है। इस एलबम में संगीत अमोल ड़ागी व सुमेर ड़ागी ने दिया है वही इस एलबम का गीत खुद नवीन आचार्य ने लिखा है। एलबल का गीत नवीन और शिवानी जोशी ने गाया है। इस एलबम संबंधि समस्त जानकारी जल्द ही वेबसाईट पर उपलब्ध करवाई जाएगी। आधुनिक्ता को मध्य नजर रखते हुए आजकल एक कलाकार को इंटरनेट पर वेबसाईट की जरूरत रहती है इसलिए समय के साथ चलते हुए इस वेबसाईट का निर्माण किया गया है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page