Share

बीकानेर,। बीकानेर में हिन्दू संस्कृति के नववर्ष के दिन हिन्दू जागरण मंच के बैनर तले मंगलवार को हिन्दू धर्मयात्रा निकाली गई जो शहर के जिस मार्ग से निकली वहां का जर्रा-जर्रा व देख रहे धर्म यात्रा में बीकानेर वासियों का रोम-रोम झंकृत हो उठा जय श्रीराम के गूंजायमान नारों से। हिन्दू पंचांग के तहत नव संवत्सर पर प्रस्तावित हिन्दू धर्मयात्रा व महाआरती के तहत यह यात्रा शहर के एम.एम.ग्राऊण्ड से रवाना हुई जो पुष्करणा स्टेडियम, गोकुल सर्किल, नत्थूसर गेट, बारहगुवाड़ चौक, हर्षों का चौक, मोहता चौक, तेलीवाड़ा, दाऊजी रोड़, जोशीवाड़ा, कोटगेट, एम.जी.रोड़, शार्दूलसिंह सर्किल होते हुए जूनागढ़ पहुंचने का कार्यक्रम है। मंच के प्रांत सह-संयोजक जेठानंद व्यास ने बताया कि गैर राजनैतिक हिन्दू धर्मयात्रा में समाज के लोगों के सहयोग से नव सम्वत् के अभिनन्दन स्वरुप लगभग 1 लाख से ज्यादा ऊं अंकित भगवा पताकाएं घर-घर फहराने के लिए वितरित की गईं। साथ ही प्रमुख चौराहों, गलियों आदि स्थानों पर रंगोली सजायी गयी। बाजारों, सर्किलों पर राहगीरों द्वारा पुष्पवर्षा से भव्य, दिव्य स्वागत किया गया। हिन्दू जागरण मंच के बैनर तले बीकानेर संभाग मुख्यालय पर निकाली गयी हिन्दू धर्मयात्रा संभवत: देशभर में सबसे बड़ी साबित हुई जहां हिन्दू समाज के लोग जागते देखे गए।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page