Share

हैलो बीकानेर। बिजली उपभोक्ताओं की बिजली की शिकायतों के सामाधान के लिए BKESL की ओर से विशेष शिविर लगाया जाएगा। कंपनी के COO शांतनूं भट्टाचार्य ने बताया कि रामपुरिया सब स्टेशन से जुड़े कुछ उपभोक्ता सोमवार से उनसे मिले थे और अपनी समस्याएं बताई। इसमें मुख्य रूप से मीटर तेज चलने की शिकायतें रखी। कंपनी के COO शांतनूं भट्टाचार्य ने बताया कि कंपनी की ओर से लगाए गए मीटर पूरी तरह से अधिकृत प्रयोगशाला से जांचे हुए हैं, फिर भी कंपनी रेण्डम आधार पर कहीं के भी मीटरों की जांच किसी भी प्रमाणिक प्रयोगशाला से कराने को तैयार है। कर्मचारियों के व्यवहार को लेकर की गई शिकायतों पर कहा कि यदि ऐसा मामला सामने आएगा तो कार्रवाई की जाएगी।

बिजली बिल की बढ़ी राशि की शिकायत को लेकर सोमवार को बिजली उपभोक्ता रामपुरिया स्थित कार्यालय पहुंचे। मौके पर उच्च अधिकारी नहीं मिलने पर कार्यालय के बाहर बैठ गए। आम उपभोक्ताओं के साथ कांग्रेसी नेता भी थे, तो भाजपा के पार्षद भी शामिल हुए। लोगों का आरोप था कि बिजली के बिल ज्यादा राशि के आ रहे हैं। बार-बार शिकायत करने पर निस्तारण नहीं हो रहा है। प्रदर्शन में शामिल आनंद जोशी, उप महापौर अशोक आचार्य, नरेश जोशी, श्रीलाल व्यास, डीके कल्ला, श्रमिक नेता रामकुमार व्यास, मनोज पुरोहित आदि ने रोष जताते हुए कहा कि उपभोक्ताओं की सुनवाई नहीं हो रही है। ऐसे में अब गांधीवादी तरीके से आंदोलन शुरू करेंगे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page