Share

दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण पट्टा वितरण अभियान में अब तक अाधे से अधिक लोगों को नहीं मिले पट़टे
** नोखा में सर्वाधिक 1136 पट्टे जारी, खाजूवाला में मात्र 260

बीकानेर,(नीरज जोशी)। राज्यभर में डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती 14 अप्रैल से शुरू कर आगामी 12 जुलाई तक चलाये जाने वाले दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण पट्टा वितरण अभियान में जिले के कुल 12598 आवेदकों में से आधे से भी अधिक 7144 आवेदकों को अब तक भी पट्टे जारी नहीं किए जा सके हैं। सर्वाधिक बुरा हाल जिले की खाजूवाला पंचायत समिति का है। यहां कुल योग्य 3537 आवेदनों में से अब तक मात्र 260 ग्रामीणों को पट्टा आबंटित किया जा सका है। लगभग तीन महीने चलने वाले इस अभियान के अब लगभग दो हफ्ते बचे हैं जबकि आधे से अधिक आवेदकों को अब भी पट्टे जारी किए जाने बाकी हैं। जिले के आलाधिकारियों द्वारा अभियान में लापरवाह अधिकारी-कर्मचारियों को नोटिस दिये जाने के बावजूद अभियान की गति में कुछ खास असर नहीं पड़ा है। अभियान के तहत शेष रहे कुल 7144 आवेदकों में सर्वाधिक 3277 योग्य आवेदन खाजूवाला पंचायत समिति क्षेत्र के हैं। इसके अलावा श्रीडूंगरगढ़ 975, नोखा 833, बीकानेर 716, कोलायत 619, पांचू 385 तथा लूणकरनसर के 339 आवेदकों को पट्टे मिलने का इंतजार है। अभियान के तहत अब तक कुल 247 शिविरों का आयोजन विभिन्न गांवों व ग्राम पंचायतों में आयोजित किया जा चुका है। इनमें पंचायत समिति लूणकरनसर, नोखा, श्रीडूंगरगढ, खाजूवाला तथा बीकानेर पंचायत समिति क्षेत्र में 37-37 शिविरों का आयोजन किया जा चुका है। इनके अलावा कोलायत में 32, पांचू तथा पांचू पंचायत समिति क्षेत्र में अब तक कुल 30 शिविर आयोजित किए जा चुके हैं। पट्टा अभियान में प्राप्त आवेदनों में से अब तक सर्वाधित 70.88 प्रतिशत पट्टे बनाकर लूणकरनसर पंचायत समिति क्षेत्र अव्वल बना हुआ है। जबकि इस अभियान में खाजूवाला पंचायत समिति में सबसे कम पट्टे मात्र 7.35 प्रतिशत पट्टे ही बनाये जा सके हैं। अभियान के तहत प्राप्त आवेदनों में लूणकरनसर पंचायत समिति क्षेत्र में 70.88 पट्टे जारी कर दिये हैं। पांचू में 67.21, नोखा 57.69, श्रीडूंगरगढ 53.19, कोलायत 50.16, बीकानेर 49.90 प्रतिशत तथा खाजूवाला पंचायत समिति क्षेत्र में मिले कुल आवेदनों के मात्र 7.35 प्रतिशत पट्टे ही जारी किए जा सके हैं।
** ये है अभियान का मुख्‍य उद़देश्‍य
दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण पट्टा वितरण अभियान के तहत राज्‍यभर की ग्राम पंचायतों में पट़टा विहीन तथा भूखंड विहीन पात्र लोगों को पट़टा अथवा भूखंड आबंटित किया जाना है। इसके लिये राज्‍य सरकार ने पंचायतों में शिविर स्‍थलों पर ही पट़टों के पंजीयन करने की व्‍यव्‍सथा भी की। नियमों में संशोधन किए। नगरीय पेराफेरी की ग्राम पंचायतों में पेराफेरी क्षेत्र में आने वाली भूमियों पर पट़टे दिये जाने का अधिकार पंचायतों को दिया।
* * अब तक कुल पट्टे जारी
अभियान के तहत अब तक हुए शिविरों में कुल 5454 पट्टे जारी किए जा चुके हैं। इनमें सर्वाधिक 1136 पट्टे नोखा पंचायत समिति क्षेत्र में जारी हुए हैं। इसके अलावा श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र में 1108, लूणकरनसर 825, पांचू 789, बीकानेर 713, कोलायत 623 तथा खाजूवाला पंचायत समिति क्षेत्र में 260 पट्टे जारी किए जा चुके हैं।
* * कुल प्राप्त पट्टा आवेदन
अभियान के तहत जिलेभर में अब तक कुल 21 हजार 73 आवेदन प्राप्त हुए। सर्वाधिक आवेदन 5686 खाजूवाला पंचायत समिति क्षेत्र से मिले हैं। अन्य क्षेत्रों में कोलायत पंचायत समिति से 3635, पांचू 2560, नोखा से 2404, श्रीडूंगरगढ़ से 2379, बीकानेर क्षेत्र से 2352 तथा लूणकरनसर पंचायत समिति क्षेत्र से कुल 2057 आवेदन मिले हैं।
* * कुल निरस्त पट्टा आवेदन
अभियान के तहत पट्टे बनवाने के लिये मिले आवेदनों में से अनेक आवेदन विभिन्न कारणों से निरस्त किए गए हैं। इनमें सर्वाधिक 2393 आवेदन कोलायत पंचायत समिति क्षेत्र से निरस्त किए गए हैं। खाजूवाला से 2149, बीकानेर 923, पांचू 1386, लूणकरनसर 893, नोखा, 435 तथा श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में 296 आवेदन निरस्त किए गए।
* * पट्टे जारी करने योग्य आवेदन
अभियान के तहत पट्टे जारी करने लिये मिले कुल 21073 आवेदनों में से कुल 12 हजार 598 आवेदन ही पट्टे जारी करने योग्य आवेदन पाये गए। इनमें खाजूवाला के 3537, श्रीडूंगरगढ़ 2083, नोखा 1969, बीकानेर 1429, कोलायत 1242, पांचू 1174 तथा लूणकरनसर क्षेत्र में 1164 आवेदन ही पट्टा जारी करने योग्य आवेदन माने गए।
** इनका कहना है
मैने हाल ही में जिला परिषद के सीईओ का कार्यभार ग्रहण किया है। वर्तमान में पंचायतीराज के अधिकारी-कर्मचारी भी हड़ताल पर हैं। हो सकता है इससे भी पट्टा वितरण अभियान पर असर पड़ा हो। मैं पूरी जानकारी करवाता हूं तथा अभियान के शेष रहे दिनों में योग्य आवेदकों को अधिक से अधिक पट्टे जारी करवाने की व्यवस्था करवाता हूं।
डॉ. राकेश कुमार शर्मा
मुख्य कार्यकारी अधिकारी
जिला परिषद, बीकानेर

About The Author

Share

You cannot copy content of this page