Share

बीकानेर, चूरू. जितेश सोनी। काॅलेज का जीवन व्यक्ति के जीवन का सर्वाधिक महत्वपूर्ण समय है और यही उसके जीवन की दिशा तय करता है। उन्होंने कहा कि उनके विद्यार्थी जीवन ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है। उन्होंने लोहिया महाविद्यालय की गौरवशाली परम्परा का हवाला देकर कहा कि वर्तमान में युवा हमारे समाज व राष्ट्र के निर्माण में महती भूमिका निभा सकते हैं। युवाओं को लक्ष्य तय कर उसकी प्राप्ति तक नहीं रूकना चाहिए। उन्होंने कहा कि वे छात्रहित व महाविद्यालय के हित के लिए अपना योगदान देने के लिए हरदम तत्पर हैं।

इस अवसर पर प्रो. कमल सिंह कोठारी ने कहा कि शैक्षणिक गतिविधियों के साथ सह-शैक्षणिक गतिविधियां भी व्यक्ति के व्यक्तित्व के कलात्मक उन्नयन में सहायक हैं और सरगम में मंच प्रदान करता है। जिला प्रमुख हरलाल सहारण ने कहा कि शिक्षा वो रत्न है जिसे कोई नहीं चुरा सकता। अतः व्यक्ति को जीवन में जब भी शिक्षा प्राप्ति का अवसर मिले तो इस सुनहरे अवसर का भरपूर फायदा उठाना चाहिए।

सीकर जिला प्रमुख अपर्णा रोलण ने कहा कि वर्तमान समय में बालिकाएं शिक्षा के माध्यम से आगे आ रही हैं। शिक्षा ही वह ज्योति है जो जीवन को आलोकित कर सकती है।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष वासुदेव चावला ने कहा कि इस महाविद्यालय में व्यक्तित्व का बहुमुखी विकास होता है अतः यहां के शिक्षक साधुवाद के पात्र हैं। इस अवसर पर जिला महामंत्री, भाजपा, विक्रम सिंह कोटवाद, बसन्त शर्मा, सैयद हुसैन निर्वाण, चन्द्राराम गुरी भी मंचस्थ थे। इससे पूर्व दीप प्रज्जवलन व दीप गीत के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। सरस्वती वन्दना के बाद छात्र परामर्शदाता ने स्वागत भाषण दिया। छात्रसंघ अध्यक्ष वन्दना मेघवाल ने सहयोग के लिए सभी को साधुवाद दिया। पूर्व मंत्री व वर्तमान विधायक राजेन्द्र राठौड़ ने सरगम-2019 के शुभारम्भ की घोषणा की।
सगरम के प्रथम दिन सबसे पहले राजस्थानी नृत्य प्रतियोगिता हुई जिसमें तेजस्विनी रांकावत प्रथम व खुशबू खींची द्वितीय स्थान पर रही। उसके बाद एकल गायन प्रतियोगिता में रीतेश प्रथम व सलीम खान द्वितीय रहे। मूकाभिनय में प्रथम दीपा सोनी व द्वितीय डिम्पल नाहटा रही। वाद्य-वादन में रीतेश प्रथम रहे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page