Share

बीकानेर । पिछले चार वर्षों से पूर्व विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास कार्यों से पिछड़ा हुआ है। क्षेत्र की विधायक ने इस दौरान विधानसभा में इस क्षेत्र की चार समस्याआंे को भी नहीं उठाया।

शहर जिला महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष सुनीता गौड़ ने विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी पर आरोप लगाया कि विधायक की निष्क्रियता की वजह से इस इलाके में कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ। वल्लभगार्डन,कैलाशपुरी,पत्रकार काॅलोनी,रानी बाजार चैधरी काॅलोनी,सर्वोदय बस्ती,रामपुरा बस्ती,राज नगर,खतुरिया काॅलोनी,शर्मा काॅलोनी,जयनारायण काॅलोनी के सेक्टर नम्बर 1,3,6,7 आदि में सड़क,नाली,सीवरेज तथा रोड लाइट तथा गंदगी की समस्या से क्षेत्रवासी जुझ रहे है।

गौड़ ने कहा कि जिला प्रशासन की उदासीनता के कारण वार्ड स्तर पर उनके द्वारा की गई जनसुनवाई में प्राप्त समस्याओं की  ओर ध्यान दिलाने के बावजूद प्रशासन ने कोई भी कार्यवाही नहीं की। उन्होंने राजस्थान सम्पर्क पोर्टल कीे उपयोगिता पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह पोर्टल आमजन को भ्रमित कर रहा है। इस पर दर्ज शिकायतों पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही प्रशासन द्वारा नहीं की जाती। खानापूर्ति के सिवाय कुछ नहीं होता। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा आयोजित जनसुनवाई में बहुत से ऐसे लोग पहुंचते है,जिन्होंने पूर्व में कई बार अपनी शिकायते दर्ज करवाई। वे इस आस से पहुंचते है कि एक न एक दिन उसे न्याय मिलेगा,लेकिन हर बार उन्हें निराश लौटना पड़ता है।

उन्होंने संभाग के सबसे बड़े अस्पताल पीबीएम कीे व्यवस्थाओं पर चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि यहां पहुंचने वाले रोगियों को स्टेªचर तक नसीब नहीं होती। उन्होंने कहा कि  सोनोग्राफी, एमआरआई तथा सीटी स्केन में रोगियों को एक माह तक इंतजार करना पड़ रहा है। ऐसे में रोगियों को मजबूरी में बाहर से जांच करवानी पड़ रहीं है। उन्होंने निःशुल्क दवा योजना तथा निःशुल्क जांच योजना का लाभ नहीं मिलने की बात भी कही। उन्होंने बताया कि उक्त समस्याओं के समाधान करवाने के लिए मुख्यमंत्री को बुधवार को ज्ञापन भी दिया गया है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page