Share

Surf Excel के विज्ञापन को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त घमाशन मचा हुआ है। सर्फ एक्सेल ने अपने youtube चेनल पर 27 फ़रवरी को एक विज्ञापन अपलोड किया था। इस विज्ञापन वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर सर्फ एक्सेल को लेकर बहुत कुछ बाते हो रही है विज्ञापन में हिन्दुओं के त्योहार होली पर बनाया गया। देखे वीडियो …

विज्ञापन में आपने देखा कि जब एक हिन्दू बच्ची अपने साइकिल के पीछे मुस्लिम बच्चे को बैठाकर मस्जिद छोड़ने जाती है तब बच्चा कहता है नमाज पढ़कर आता हूँ। उसी दौरान विज्ञापन में शबाना आजमी की आवाज मे टैग लाइन सुनाई देती है, “अपनो की मदद करने मे दाग लगे तो “दाग” अच्छे हैं”।

इस विज्ञापन के वायरल होने के बाद फिलहाल आम जनता आक्रोशित है और वो इस प्रोडक्ट के बहिष्कार की मुहिम चला रही है। इस वक्त ट्विटर पर #BoycottSurfExcel ट्रेंड कर रहा है।

इस विज्ञापन को देखे के बाद लोगो का रिएक्शन आने शुरू हो गए, सोशल मीडिया हमे जो पोस्ट मिली है उसमे लिखा गया है की ….

 

हिन्दुओ इन हरामखोरों को इनकी औकात दिखाओ…#सर्फ़_एक्सेल_हिंदू_विरोधी_विज्ञापन……

Deepak Modi ಅವರಿಂದ ಈ ದಿನದಂದು ಪೋಸ್ಟ್ ಮಾಡಲಾಗಿದೆ ಶುಕ್ರವಾರ, ಮಾರ್ಚ್ 8, 2019

 

About The Author

Share

You cannot copy content of this page