Share

‘ स्वर्गीय हनुमान प्रसाद दीक्षित स्मृति साहित्य समारोह 11 नवंबर को
बीकानेर के मधु आचार्य को मिलेगा साहित्य सम्मान
हैलो बीकानेर, नोहर। शारदा साहित्य संस्थान द्वारा प्रख्यात साहित्यकार स्वर्गीय हनुमान प्रसाद दीक्षित की स्मृति में प्रतिवर्ष आयोजित किए जाने वाले साहित्यकार सम्मान समारोह एवं विराट कवि सम्मेलन का आयोजन 11 नवंबर को किया जा रहा है। प्रतिवर्ष दिए जाने वाला साहित्यकार सम्मान इस बार बीकानेर के वरिष्ठ रंगकर्मी, पत्रकार, साहित्यकार श्री मधु आचार्य ‘आशावादी’ को दिया जाएगा इस सम्मान के अंतर्गत ₹11000 नगद श्रीफल शॉल और स्मृति चिन्ह अर्पित किया जाता है इस वर्ष पौथी प्रकाशन के लिए सहयोग राशि रु 10000 श्री गंगानगर के लेखक कृष्ण कुमार आशु को उनकी कृति “स्कैंडल मार्च” के लिए दिया जाएगा। कार्यक्रम में उनकी कृति विमोचित भी की जाएगी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में राजस्थान साहित्य अकैडमी के अध्यक्ष डॉक्टर इंदुशेखर तत्पुरुष मुख्य अतिथि के रुप में भाग लेंगे।

साहित्य अकादमी के उपाध्यक्ष श्री अश्विनी शर्मा, विधायक श्री अभिषेक मटोरिया, राजस्थान मदरसा बोर्ड चेयरमैन श्रीमती मेहरूनिशा टाक, पंचायत समिति प्रधान श्री अमर सिंह पूनिया, नगर पालिका अध्यक्ष श्री अमित चाचाण भी इस कार्यक्रम में बतौर अतिथि उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम के दूसरे चरण में विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा जिसमें देश के ख्यातनाम कवि अपनी रचनाओं का पाठ करेंगे । इस कार्यक्रम में हास्य रस के प्रख्यात कवि हरीश हिंदुस्तानी ,राजस्थानी गीतकार भागीरथ सिंह भाग्य वीर रस के कवि राजकुमार राज मधुर गीतों के रचनाकार गोविंद सोनी हास्य रस के राजकुमार बादल श्रृंगार रस की कवियत्रि सुमित्रा सरल आदि काव्य पाठ करेंगे ।
कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर के विभिन्न समितियों का गठन किया गया है तथा इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए पुरजोर तैयारियां और प्रचार प्रसार किया जा रहा है कार्यक्रम शाम 7:30 पर रामसुख दास पार्क श्री राम वाटिका में आयोजित किया जाएगा समिति की ओर से श्री राकेश दीक्षित ने बताया कि यह कार्यक्रम पिछले वर्ष की तुलना में अधिक और विशाल स्तर पर आयोजित किया जाएगा।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page