Share
बीकानेर। डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी विचार मंच के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ प्रकल्प द्वारा सोमवार को उदासर की छात्राओं के लिए सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन एसएन मेमोरियल स्कूल में किया गया। जिसमें हर उम्र की बालिकाओं ने भाग लिया व अपने उत्तम नृत्य, गायन व अभिनय से सबको चकित कर दिया।
 संस्थान की जिला अध्यक्ष डॉ. अर्पिता गुप्ता ने कहा हमारा मुख्य उद्देश्य बीकानेर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी प्रतिभाओं को उजागर करना व प्रोत्साहन दे उन्हें आगे बढ़ाना है। प्रकल्प की लोकसभा प्रभारी सुषमा मेहंदीरत्ता, संगठन मंत्री स्मिता अग्रवाल, सचिव मनोनीत शेखावत, मीडिया प्रभारी रितु गोम्बर, कार्यालय अध्यक्ष डॉ. पूजा अग्रवाल, समाजसेवी रमेश सियोता व  वीरेंद्र राजगुरु द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र, कॉपी, किताबें व स्टेशनरी का सामान आदि देकर पुरस्कृत किया गया।
 कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में बिशनाराम, रविंद्र पंडित, ओम प्रकाश भाटी, पुष्पा भाटी, सुषमा भाटी तथा कुसुम सुथार इत्यादि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page