Share

ट्रायम्फ मोटरसाइकल्स इंडिया अपनी नेक्स्ट जेनरेशन बाइक ‘टाइगर एक्सप्लोरर’ को भारत में लॉन्च करने जा रही है। इसे मंगलवार को दिल्ली में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी की टुअरर लाइनअप में इस बाइक का लोगों को काफी इंतजार है। मानकों के अनुरूप इंजन में कई बदलाव किए जाएंगे। फिलहाल, भारत में ट्रायम्फ टाइगर एक्स्प्लोरर रेंज से केवल एक ही मॉडल बेचती है। इसका नाम है ट्रायम्फ टाइगर एक्स्प्लोरर एक्ससी। 1215 सीसी का ट्रिपल सिलिंडर इंजन लगा है जो कि 6 स्पीड ट्रांसमिशन सिस्टम से लैस है। यह इंजन 135 bhp की अधिकतम ताकत और 121 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट कर सकता है। इसका इंजन तीन राइडिंग मोड्स, रेन, रोड और आॅफ रोड को सपॉर्ट करेगा। इसमें राइड बाई वायर टेक्नॉलजी का इस्तेमाल हुआ है।

BIKANER BIG SAWAN QUEEN : For More Detail listen this Audio

भारत में इस बाइक का मुकाबला दुकाटी मल्टीस्ट्राडा और बीएमडब्ल्यू R 1200 GS आदि बाइक्स से होगा। भारत में ट्रायम्फ ऐसी महज 10 बाइक्स ही बेचेगी। ग्लोबल मार्केट में यह बाइक 6 वैरिअंट्स में उपलब्ध है। अभी इस बाइक की कीमत को लेकर खुलासा नहीं किया गया है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह 22 लाख रुपये के आसपास भारत में लॉन्च हो सकती है।ट्रायम्फ ने इस बाइक को लंबी टूर राइडिंग के लिहाज से तैयार किया है। पहाड़ी रास्तों के लिए इसमें हाइड्रॉलिक टॉर्क असिस्ट क्लच दिया गया है। सेफ्टी फीचर्स के नजरिए से इसमें ऐंट्री बैंकिंग लॉक सिस्टम, ट्रैक्शन कंट्रोल और थ्रॉटल मैप्स आदि आधुनिक फीचर्स भी दिए गए हैं।

साभार : नवभारत टाइम्स

About The Author

Share

You cannot copy content of this page