Share

चूरू ,जितेश सोनी । स्थानीय कन्या छात्रावास में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा के तत्वावधान में आयोजित सांस्कृतिक प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओ ंने उत्साह से भाग लिया। कार्यक्रम में आयुक्त धन्नाराम राजपुरोहित ने कहा कि दिव्यांग बालक-बालिका किसी के लिए बोझ नहीं है बल्कि ये देश का भविष्य है। उन्होंने कहा कि यदि कोई इनकी क्षमता को कम आंकता है तो यह गलत है, क्योंकि ये भी समाज की मुख्यधारा में जुड़े होने के साथ ही समाज के अभिन्न अंग है। उन्होंने कहा कि दिव्यांग हमारी धरोहर है इसलिए इन्हें प्रोत्साहित कर इनका निर्माण करना हम सब को सामाजिक दायित्व है।

कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष वासुदेव चावला ने कहा कि दिव्यांग किसी से कम नहीं है, इनके लिए खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन कर विभाग ने सकारात्मक पहल की है। उपजिला प्रमुख सुरेश स्वामी, युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अभिषेक चोटिया व जाकिर खां ने भी विचार व्यक्त किए। सहायक निदेशक नरेश बारोठिया ने आयोजकीय पृष्ठभूमि पर प्रकाश डाला। दिव्यांग छात्र-छात्राओं ने खेलकूद प्रतियोगिता में अच्छे खेल का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर स्पेशल शिक्षण संस्थान की दिव्यांग छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। उन्होंने बेटी बचाओ बेटी पढाओं का प्रस्तुतियों के माध्यम से संदेश दिया। कार्यक्रम में अतिथियों ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। अलायंस क्लब के अध्यक्ष मोहनलाल शर्मा व आपणी पाठशाला के संचालक धर्मवीर व अख्तर खान का अतिथियों ने सम्मान किया।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page