Share

बांसवाड़ा। राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ पुलिस थाना इलाके में हत्या का सनसनीखेज खुलासा हुआ है।बांसवाड़ा एसपी तेजस्विनी गौतम के अनुसार दो दिन पहले कुशलगढ़ थाना इलाके में भरतगढ़ पुलिया के पास गहरी खाई में एक व्यक्ति की लाश मिली थी, जिसकी शिनाख्त पाड़ला वसूनी निवासी बहादुर के रूप में हुई थी। पुलिस की शुरुआती जांच में तो यही लगा था कि किसी वाहन से टकर लगने के कारण्ध बहादुर खाई में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई, मगर पुलिस मामले की तह तक गई तो चौंकाने वाला खुलासा।

बहादुर हादसे में नहीं मारा गया, बल्कि खुद उसी के बेटों ने उसकी हत्या कर शव खाई में फेंका था। हत्या के आरोप में बहादुर के बेटे राजेश व रायचंद को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो शुरुआत में दोनों पुलिस को गुमराह करते रहे, मगर फिर सख्ती बरती तो उन्होंने सच उगल दिया। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि बहादुर की अपनी बहू पर गंदी नजर थी। इसलिए उसे मारकर शव खाई में फेंक दिया। हुआ यह था कि 22 अप्रैल को बहादुर घर के बाहर सो रहा था।

उसका विवाहित बड़ा बेटा राजेश घर से थोड़ा दूरी पर रहता है। छोटा बेटा रायचंद पुराने मकान की छत पर सो रहा था। रात करीब दस बजे राजेश की पत्नी के चिल्लाने की आवाज आई। इस पर छत पर सो रहे रायचन्द ने उठकर देखा कि उसका पिता भाभी से छेड़छाड़ कर रहा है। इस पर वह नीचे उतर कर आया और पिता को यह सब करने से रोका, लेकिन वह नहीं माना। तैश में आए रायचन्द पुराने मकान के पूजास्थल से तलवार लेकर आया और पिता पर हमला कर दिया। इससे घबराया बहादुर भागकर अपने भाई कचरा के घर पहुंच गया और वहां खाट पर जाकर सो गया।

यह न्यूज़ भी पढ़े :

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से पहले यह केन्द्रीय मंत्री आ रहा है बीकानेर, तैयारियां शुरु

इधर, शोर-शराबे पर राजेश भी मौके पर आ गया। घटनाक्रम जानकर वह भी उखड़ गया और लठ निकाल लाया। फिर दोनों भाइयों ने सोए हुए पिता को जान से मार दिया। हत्या के बाद दोनों भाइयों ने लाश को प्लास्टिक के कट्टे में डालकर चादर में बांधा। फिर भरतगढ़ रोड पर कुशलगढ़ कस्बे से थोड़ा आगे पुरानी पत्थरों की खदान में कट्टे से लाश निकालकर फेंक दी।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page