Share

चूरू, मदनमोहन आचार्य । 13 वी. अन्तर महाविघालय एथलेटिक्स मीट में 11 वर्ष बाद जिला स्टेडियम,चूरू की प्रशिक्षणार्थीयों ने श्री गगांनगर में 106 टीमो हुई प्रतियोगिता में बालिकाओं ने कांटे की टक्कर से उप विजेता जनरल चैम्पियनशिप हासिल की जिसमें बालिकाओं ने 19 पदक प्राप्त किए। सात र्स्वण पदक, आठ रजत एवं चार कॉस्य पदक हासिल किए।
333
जिला खेल अधिकारी ईश्वर सिंह लाम्बा ने बताया की चेन्नई में आयोजित होने वाली ऑल इंडिया इन्टर युनिवर्सिटी चैम्पियनशिप के लिए पुष्पा चाहर,रिना लूगरिया,मोनिका तथा स्वाती सुडा चयन किया गया है। प्रतियोगिता में पुष्पा चाहर ने 200 मीटर दौड़ में र्स्वण पदक,100 मीटर दौड़ में रजत पदक,4/100 रिले में रजत पदक। 10,000 हजार मीटर दौड़ में रोशनी ने र्स्वण पदक,21,000 मिटर में रजत पदक 4/400 रिले र्स्वण पदक,रिना लूगरीया ने 5,000 मीटर पेदल चाल में स्वर्ण पदक,स्वाती सुडा ने रजत,सुलोचना ने स्वर्ण पदक, मोनिका ने स्वर्ण वही 400 मीटर में रजत,800 मीटर मे कास्य पदक 4ग्400 रिले में अनिता नेहरा ने र्स्वण पदक, त्री कूद में कास्य,रितुराज सिंह राठौड़ ने 4ग्100 में रजत एवं 100 मीटर बाधा दौड में कास्य पदक। यशोधा ने 21कीमी मीटर दौड़ में कास्य 4/100 में रजत,सुमन ने रजत नितू कंवर तस्तरी फेक में कास्य पदक प्राप्त किया। एथलेटिक्स प्रशिक्षक राजदीप लाम्बा व बबीता नेहरा के प्रशिक्षण के कारण खिलाडियों ने यह स्वर्णिम उपलब्धि हासिल की इस उपलक्ष में अतिथियों द्वारा प्रतिक चिन्ह एव माल्यार्पण कर सम्मानित किया विजेताओं का जिला स्टेडियम,चूरू में अतिथि जिला प्रमुख, हरलाल सहारण, भा.ज.पा. नेता पदम सिह राठौड़ व माध्यमिक शिक्षा अधिकारी महावीर सिंह पूनियॉ ने खेलो इंडिया खेलकूद प्रतियोगिता की ओर से मैडल एवं माला पहनाकर विजेताओ को सम्मानित किया एवं जिला प्रमुख ने छात्राओं एवं प्रशिक्षको को उज्जवल भविष्य के लिए शुभ कामनाए दी विजेता खिलाडियों ने गुरू दक्षणा के तोर पर उपहार प्रदान कर अपने प्रशिक्षको का सम्मान किया। तथा जिला खेल अधिकारी लाम्बा,साई,टेबल-टेनिस कोच रमेष कुमार पूनिया एवं षिक्षा विभाग के रामस्वरूप फगेडिया ने अतिथियों को स्मृती चिन्ह प्रदान किए। मुख्य अतिथियों द्वारा पदक प्राप्त खिलाडियों को मिठाई खिलाकर खिलाडियों का उत्साह वर्धन किया। इस अवषर पर कबड्डी प्रषिक्षक सरस्वती मुण्डे,मनीष राठौड़,विजय कुमार,पवन कुमार आदि मोजूद थे। फोटो पुनीत सोनी

About The Author

Share

You cannot copy content of this page