indian railway

indian railway

Share

रेल मंत्रालय ने यह निर्णय लिया है कि वरिष्ठ नागरिकों, 45 वर्ष और इससे अधिक आयु की महिला यात्रियों एवं गर्भवती महिलाओं के लिए निर्धारित लोअर बर्थ के संयुक्त आरक्षण कोटा में वृद्धि की गई है।

वर्तमान में, लोअर बर्थ के लिए संयुक्त आरक्षण कोटा के रूप में स्लीपर, एसी-3 टियर और एसी-2 टियर श्रेणियों में वरिष्ठ नागरिकों, 45 वर्ष और इससे अधिक आयु की महिला यात्रियों एवं गर्भवती महिलाओं के लिए निम्‍नलिखित आरक्षण निर्धारित है: –

श्रेणी प्रति कोच में लोअर बर्थों की संख्‍या
साधारण मेल/एक्‍सप्रेस ट्रेन राजधानी/दुरंतो/पूर्ण वातानुकूलित एक्‍सप्रेस ट्रेन
स्‍लीपर 6
एसी-3 3 4
एसी-2 3 3

वरिष्ठ नागरिकों, 45 वर्ष और इससे अधिक आयु की महिला यात्रियों एवं गर्भवती महिलाओं के लिए बढ़ाया गया संशोधित आरक्षण कोटा निम्‍नलिखित है: –

 

श्रेणी संशोधित

(प्रति कोच में लोअर बर्थों की संख्‍या)

साधारण मेल/एक्‍सप्रेस ट्रेन राजधानी/दुरंतो/पूर्ण वातानुकूलित एक्‍सप्रेस ट्रेन
श्रेणी में उपलब्‍ध एकल कोच श्रेणी में उपलब्‍ध एक से अधिक कोच
स्‍लीपर 6 7
एसी-3 4 4 5
एसी-2 3 4 4

 

वरिष्ठ नागरिकों45 वर्ष और इससे अधिक आयु की महिला यात्रियों एवं गर्भवती महिलाओं के लिए पिछले प्रावधान की तुलना में संयुक्त आरक्षण कोटा के अंतर्गत संशोधित  निर्धारित लोअर बर्थों की संख्‍या का चित्रण:-  

ट्रेन संख्‍या स्‍लीपर एसी-3 एसी-2
कोचों की संख्‍या लोअर बर्थों की संख्‍या कोचों की संख्‍या लोअर बर्थों की संख्‍या कोचों की संख्‍या लोअर बर्थों की संख्‍या
पूर्व में संशोधित पूर्व में संशोधित पूर्व में संशोधित
12860

गीतांजलि एक्‍सप्रेस

14 84 98 2 6 8 2 6 8
12230 लखनऊ मेल 8 48 56 5 15 20 4 12 16
12952 मुंबई राधानी एक्‍सप्रेस लागू नहीं लागू नहीं लागू नहीं 11 44 55 5 15 20

About The Author

Share

You cannot copy content of this page