Share
चूरू,जितेश सोनी। जिला अंधता निवारण समिति, राजस्थान मेडिकल रिलिफ सोसाइटी राजकीय डेडराज भरतीया अस्पताल के सौजन्य एवं भंवरलाल विनिता देवी वैद चेरिटेबल ट्रस्ट, नई दिल्ली के आर्थिक सहयोग द्वारा भारत विकास परिषद के तत्वाधान में आयोजित निःशुल्क नेत्र शल्य चिकित्सा शिविर का शुभारम्भ राजकीय जीवणमल बच्छावत नेत्र चिकित्सालय में किया गया।
शिविर प्रभारी मनोज गुप्ता ने बताया कि शिविर में 256 रोगीयों का पंजीकरण कर 155 रोगीयों को आॅपरेशन हेतु भर्ती किया गया है।
भारत विकास परिषद के अध्यक्ष नानूराम माली ने बताया कि शिविर का अवलोकन घुमन्तू बोर्ड राजस्थान के अध्यक्ष जगमाल सिंह सांसी द्वारा किया गया। उन्होंने सेवा को परम धर्म बताते हुये मानव सेवा को सर्वोपरी बताया व परिषद की पिड़ित मानवता की सेवा के लिये किये जा रहे कार्यो के लिये सराहना की।
निःशुल्क नेत्र आॅपरेशन शिविर का खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ सुनिल जान्दू व प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ जे एन खत्री द्वारा निरिक्षण किया गया। शिविर में रोगी पंजीकरण हेतु बजरंग महनसरिया, मदनगोपाल धूत, उमेशचन्द्र चैहान, हुक्मीचन्द सोनी, कृष्ण सारस्वत आदि ने जिम्मेदारी वहन की। भर्ती रोगी पंजीकरण हेतु मुकुल भाटी, हेमन्त वर्मा, संजय गुप्ता ने जिम्मेदारी वहन की।
शिविर में कैलाश चन्द्र नवहाल, अभिषेक चोटिया, विश्वनाथ चैधरी, वेदप्रकाश राजोतिया, संतोष कुमार गोयल, जयकुमार शर्मा, शम्भूदयाल शर्मा, निरंजन चोटिया, जगदीश प्रसाद शर्मा ने सेवाऐं दी।
घुमन्तू बोर्ड के जगमाल सिंह सांसी के साथ फतेह चंद सोती, धनराज सैनी, रतनलाल सांसी ने भी शिविर का अवलोकन किया।
नेत्र चिकित्सालय के डाॅ पी सी ढाका, डाॅ जयवर्धन बाटड़, रवि शर्मा, नेत्र सहायक बजरंग बुडानिया, शारदा देवी, सुरेन्द्र ंिसंह नुनिया, मोतीलाल, डाॅ धर्मेन्द्र शर्मा ने सेवाऐं दी।
शिविर प्रभारी ने बताया कि कल 26 फरवरी को रोगीयों का आॅपरेशन किया जायेगा व 27 फरवरी को छुट्टी दी जायेगी।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page