Share

सादुलपुर,अविनाश के.आचार्य। स्वीट्जरलैण्ड प्रवासी एवं राजगढ़ नगर सेठ डॉ.राजेन्द्र उर्सूला जोशी के अनुज पुत्र अविनाश जोशी ने कहा कि शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्र-छात्राओ के लिए तथा गरीब असहाय जन एवं गौ सेवा के लिए धन की कोई कमी नही है। श्रीजोशी ने कहा कि हमारे बड़े पापा व बड़ी मम्मी का प्राणीमात्र की सेवा करना है तथा हर सम्भव धार्मिक स्थलो का सौन्दर्यकरण करना है। समाजसेवी अविनाश जोशी राजगढ़ के सुप्रसिद्ध वैद्य पण्डित महावीर प्रसाद जोशी औषद्यालय में प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओ के विशेष आर्थिक सहायता दस लाख रूपये की राशि के 62 चैक वितरण समारोह में बोल रहे थे। श्रीजोशी ने पांच लाख रूपये की राशि के 60 चैक मोहता कॉलेज के प्रो.आर.पी.सिंह व श्रीकान्त शर्मा को भेंट किए। जबकि ग्रामीण क्षेत्र की बीआरजेडी पब्लिक स्कूल की होनहार छात्रा साक्षी पुत्री राजकुमार पूनियां न्यागल छोटी को 50 हजार रूपये का चैक तथा छात्रा निधि शर्मा पुत्री संजय शर्मा को 5 लाख रूपये का चैक देकर दोनो बालिकाओ को आशीर्वाद देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान राजगढ़ नगर सेठ डॉ.राजेन्द्र उर्सूला जोशी के अनुज पुत्र अविनाश जोशी को रामबास के इशाक तेली की सुपुत्री नजमा ने अपने पति मुस्ताक के कैंसर पीडि़त होने की दर्द भरी दास्ता सुनाई तो अविनाश जोशी ने तत्काल आठ बोरी गेंहू तथा कैंसर पीडि़त को जूस के लिए नगद राशि उनके घर देने के निर्देश राकेश शर्मा को सौंपे। श्रीजोशी ने पीडि़त मुस्लिम महिला के आंसू पौछकर राहत प्रदान की ओर कैंसर पीडि़त के ईलाज के लिए राशि उपलव्ध करवाने का भरोसा दिलाया। मुस्लिम महिला नजमा व उसकी मां जन्नत ने समाजसेवी अविनाश जोशी को दुआ देते हुए मुक्त कंठ से सराहना की। इस अवसर पर वैद्य रामाकान्त शर्मा, वैद्य सुदर्शन शर्मा चौमाल, राकेश शर्मा, चूरू सेवन स्टार के प्रधान सम्पादक मदनमोहन आचार्य, युवा पार्षद पवन सरावगी, सेऊवा गौशाला भक्त महावीर प्रसाद शर्मा, शंकर महाराज, प्रहलादराय शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता महेश शर्मा धेरड़ सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे वहीं राजगढ़ नगर पालिका चैयरमैन जगदीश बैरासरिया ने भी श्रीजोशी से मुलाकात कर शहर के विकास पर चर्चा की।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page