Share

हैलो बीकानेर। नगर निगम चुनावों को लेकर परिसीमन के बाद बीकानेर में 80 वार्ड हो चुके है। उसमे से वार्ड 36 से लेकर वार्ड 50 तक में कौन कौन सा क्षेत्र आ रहा है उसकी जानकारी इस प्रकार है…

बीकानेर में वार्ड 01 से लेकर वार्ड 15 तक में आते है ये क्षेत्र

बीकानेर में वार्ड 16 से लेकर वार्ड 35 तक में आते है ये क्षेत्र

वार्ड नंबर –36
कृषि मंड़ी की दीवार के पास देवीदत के मकान से दक्षिण की ओर चलते हुए दायीं बस्ती, जिसमें देवीदत , मोबाईल टावर, भैरूसिंह राजपुरोहित, रामदेव मंदिर, एच0के0 मेहरा को शामिल करते हुए गणेश मंदिर तक, यहां से बायीं ओर मुड़कर भाटी जी डिश वाले को शामिल करते हुए ज्ञान मंदिर स्कूल को छोड़ते हुए एन0एच0 तक यहां से दायी ं ओर मुड़कर चौधरी भीमसेन सर्किल तक। यहां से एन0एच0 पर दायीं ओर मुड़कर दायीं ओर सादुल स्कूल को शामिल करते हुए सीधे भुट्टो के चौराहे तक। यहां दायीं ओर मुड़कर दायीं बस्ती, मार्डन डिफेन्स स्कूल, कातर हाऊस को शामिल करते हुए श्रीकरणी मिष्ठान भण्ड़ार तक। आगे बायीं ओर मुड़कर दायां भाग शामिल करते हुए मुन्नाराम मेघवाल तक। यहां से दायीं ओर मुड़कर मोहनलाल, रामकरण सिंह को शामिल करते हुए शायर सिंह शेखावत तक। शायर सिंह शेखावत को छोड़ते हुए दायीं ओर मुड़कर अमरसिंह शेखावत, डलपत सिंह राठौड़ को लेते हुए आगे बायीं ओर मुड़कर बजरंग साईकिल, कजोड़ फ्लोर मिल, आर्यवर्ती माध्यमिक स्कूल, पार्क को शामिल करते हुए कृषि मंड़ी की दीवार तक। यहां से दायीं ओर मुड़कर दायीं बस्ती शामिल करते हुए कृषि मंड़ी की दीवार के साथ चलते हुए देवीदत के मकान तक।
इन्द्रा कॉलोनी, सार्दुल स्पोटर्स स्कूल

वार्ड नंबर –37
लिटिल ऐली स्कूल से पूर्व की ओर चलकर बायीं बस्ती लिटिल ऐली स्कूल हनुमान मंदिर को शामिल करते हुए हैप्पी मॉडल स्कूल को छोड़ते हुए यहां से दायीं ओर मुड़कर बजरंग शर्मा को छोड़ते हुए ठाकुर राम सिंह शेखावत, बालाजी जनरल स्टोर, महावीर सिंह पुनिया फतु खां को बायीं ओर शामिल करते हुए पूर्व की ओर मुड़कर किशोरी भवन, विशाल श्रीवास्तव, अमीन अली को छोड़ते हुए लाल मोहम्मद, रहीम बक्श भुट्टा को शामिल करते हुए सलीम रमजान के मकान तक। यहां से दायीं ओर मुड़कर सलीम रमजान को छोड़ते हुए बायीं बस्ती को शामिल करते हुए बागे खां, कालू खां, महबूब खां को छोड़ते हुए कम्मू खां पड़िहार तक, यहां से बायीं ओर मुड़कर मानाराम चौधरी को लेते हुए जमाल जी कोहरी तक। यहां से दायीं ओर मुड़कर मदन सिंह, सायर सिंह को शामिल करते हुए गोरधन सिंह के मकान के सामनें तक। यहां से बायीं ओर मुड़कर बायीं बस्ती जिसमें उपनयन पब्लिक स्कूल, फुसाराम मिस्त्री, ठाकुर हरिसिंह भाटी, मेजर भंवर सिंह भाटी को शामिल करते हुए कृषि मंड़ी की दक्षिणी दीवार तक। यहां से दायीं ओर मुड़कर दीवार के साथ-साथ चलकर एन0एच0 15 तक। यहां से उत्तर में मुड़कर बायीं ओर कृषि मंड़ी को शामिल करते हुए रोड़वेज बस स्टेण्ड़ को छोड़ते हुए पश्चिम में चलकर लालगढ़ रेलवे क्रॉसिंग तक। यहां से दक्षिण में मुड़कर रेलवे बाउन्ड्री के साथ चलकर बायीं ओर एफसीआई गोदाम को शामिल करते हुए लिटल एैली स्कूल तक। एफसीआई गोदाम का क्षेत्र उपनयन पब्लिक स्कूल कृषि उपज मंण्डी

वार्ड नंबर –38
गली नं0 03 के कॉर्नर पर उत्तर की ओर कृष्णा स्टुडियो को बांयी ओर शामिल करते हुए दांयी ओर इंडियन शू पैलेस, ैण्ठण्छण् स्कूल को छोड़ते हुए, बांयी ओर राज ड्राईक्लिनर्स को शामिल करते हुए देवपाल सिंह खिंची के मोबाईल टावर तक। यहां से पूर्व की ओर मुड़कर मोबाईल टावर को दांयी ओर छोड़ते हुए, बांयी ओर लालाराम के मकान को बांयी ओर शामिल करते हुए, गली नं0 02 में भाटी जनरल स्टोर तक, यहां से गली नं0 02 में उत्तर में भाटी जनरल स्टोर, एम.एल. चतुर्वेदी को बांयी ओर शामिल करते हुए, न्यू रामा भवन को दांयी छोड़ते हुए सीधे उत्तर में चलकर दीपजी की बाड़ी, मालसिंह राठौड़ को शामिल करते हुए सूर्य मंदिर शनि मंदिर तक। यहां से पश्चिम की ओर मुड़कर पूगल बाईपास बांयी ओर रामप्रताप भवन को शामिल करते हुए मोहनलाल गेधर की टाल को लेते हुए, मवासी गिरी के मकान तक। यहां से बांयी ओर मुड़कर बांयी बस्ती शामिल करते हुए सुरेन्द्र सिंह नेगी के मकान तक, यहां से पश्चिम में मुड़कर गौरीशंकर जी सोलंकी, राठौड़ फ्लोर मिल्स को दांयी ओर छोड़ते हुए बांयी ओर गौरी शंकर के सामने के नोहरा, भीख जी सोनी के बांयी ओर शामिल करते हुए पंजाबगिरी के नोहरे तक। यहां से दक्षिण में मुड़कर गली नं0 09 में ताज बानो के, हमीद खां के मकान के दांयी ओर छोड़ते हुए, शौकत अली, अशोक कुमार खारड़िया लियाकत अली चौहान हाऊस के बांयी ओर राज म्यूजिक महल को बांयी ओर शामिल करते हुए, गोविंद सिंह शराफत हुसैन घिसाई मिस्त्री को छोड़ते हुए गली नं0 09 के कॉर्नर पर मोहम्मद मोबाईल सेन्टर तक। यहां से पूर्व की ओर मुड़कर गली नं0 03 के कॉर्नर पर कृष्णा स्टूडियो तक।
दीप जी की बाड़ी गली नं0 03 का हिस्सा गली नं0 04 व 05 गली नं0 6, 7, 8, 9 का हिस्सा

वार्ड नंबर –39
पूगल रोड़ बाईपास से दक्षिण में चलकर श्री राजकुमार बाबुलाल माली को दांयी ओर शामिल करते हुए, गिरी के मकान को बांयी ओर छोड़ते हुए सुरेन्द्र सिंह नेगी के मकान तक, यहां से पश्चिम की ओर मुड़कर दांयी ओर गौरीशंकर सोलंकी, राठौड़ फ्लोर मिल्स को शामिल करते हुए बांयी ओर गौरीशंकर के सामने से नोहरे व भीख जी सोनी को छोड़ते हुए, गली नं0 09 में ताज बानो के मकान तक। यहां से दक्षिण में मुड़कर ताज बानो, हमीद खां के मकान का दांयी ओर शामिल करते हुए, शौकत अली अशोक कुमार खारड़िया, लियाकत अली चौहान हाऊस, राज म्यूजिक महल को छोड़ते हुए, शौकत हुसैन घिसा ई-मित्र को दांयी ओर शामिल करते हुए मैन रोड़ पर भवानी जेन्टस् पार्लर तक। यहां से पश्चिम में मुड़कर दांयी ओर श्री रामदेव भवन, बाबा रामदेव मंदिर, वाल्मिकी भवन को शामिल करते हुए गली नं0 17 तक। यहां से गली नं0 17 में उतर की ओर चलकर श्यामलाल, तुलसीराम चांवरिया, राज पैलेस को दांयी ओर शामिल करते हुए भैरू जी के मंदिर तक यहां से बाये मुडकर ओर दाये मुडकर सीधे उत्तर की ओर चलकर राजेन्द्र चौधरी का बाड़ा, शंकर लाल चौधरी, रामेश्वर सोनी, मोहम्मद अली के मकान को शामिल करते हुए दांयी ओर मुड़कर बांयी ओर मुड़कर सैयद अली, छोटूसिंह को शामिल करते हुए रमेश सोनी के मकान को लेते हुए पूगल बाईपास सड़क तक। यहां से पूर्व में मुड़कर दांया भाग शामिल करते हुए पूगल रोड़ बाईपास पर श्री राजकुमार, बाबूलाल माली के मकान तक। रामपुरा बस्ती, गली नं0 09 का कुछ भाग, गली नं0 10 से 16 व गली नं0 17 का भाग

वार्ड नंबर –40
गली नं0 17 सतीश पंवार के मकान से उत्तर की ओर चलकर बायीं बस्ती शामिल करते हुए जिसमें रूपाराम कंडेरा, बद्रीसिंह को शामिल करते हुए भैरूजी के मंदिर तक। यहां से बायें मुड़कर फिर दायें मुड़कर उत्तर में चलकर तेजपाल नायक, सुलतान सिंह सोढ़ा, राजेन्द्र कुमार गहलोत, भैरूजी का थान, बनवारी लाल गोदारा के दुकान मकान तक। यहां से पूर्व में मुड़कर बायीं बस्ती शामिल करते हुए चुन्नीलाल जी को शामिल करते हुए उत्तर की ओर मुड़कर सवाई सिंह राठौड़, महावीर सिंह को शामिल करते हुए फुलाराम तक। यहां से पश्चिम में मुड़कर रॉयल फिटनेस तक, यहां से दक्षिण में मुड़कर रॉयल फिटनेस को बायीं ओर शामिल करते हुए राजूराम जी जाट के मकान तक। यहां से दायें मुड़कर मां भगवती निवास को छोड़ते हुए पप्पू जी बिश्नोई के बाड़े से बायीं ओर मुड़कर नत्थूराम स्वामी, रामनारायण बिश्नोई को लेते हुए विजय कुमार शर्मा तक यहां से दायीं ओर मुड़कर हजारी बिश्नोई, आर0सी0 भाटी को शामिल करते हुए एन0एस0 खां तक। यहां से बायीं ओर मुड़कर दक्षिण में चलकर सोनू मोनू स्कूल देवकी नन्दन भवन श्री बालाजी टिफिन सेन्टर तक। यहां से बायीं ओर मुड़कर टिफिन सेन्टर को शामिल करते हुए राजकुमार बाबूलाल को शामिल करते हुए गली नं0 17 सतीश पंवार के मकान तक। गली नं. 17 के आस-पास का क्षेत्र रामपुरा बस्ती का कुछ क्षेत्र

वार्ड नंबर –41
बालाजी टिफिन के सामनें गैलेक्सी लाईब्रेरी से उत्तर की ओर चलकर बायीं बस्ती विद्या भारती स्कूल को लेते हुए एम0आर0 कपिल तक। यहां से बायीं में मुड़कर बायीं बस्ती शामिल करते हुए हाऊसिंग बोर्ड सामुदायिक भवन तक। यहां से बायीं ओर मुड़कर सामुदायिक भवन को शामिल करते हुए दक्षिण में चलकर विधानसभा सीमा को लेते हुए पूर्व की ओर चलते हुए रेलवे लाईन तक। रेलवे वर्क शॉप को शामिल करते हुए रेलवे ट्रेक से उत्तर की चलकर भैरूजी के मंदिर तक। भैरूजी के मंदिर से पश्चिम की ओर चलकर बायां भाग शामिल करते हुए बालाजी टिफिन सेन्टर के सामनें गैलेक्सी लाईब्रेरी तक। रेलवे वर्कशॉप का क्षेत्र मस्जिद के सामने का क्षेत्र , मुक्ताप्रसाद का कुछ भाग

वार्ड नंबर –42
पूगल रोड़ भाटी वाल बिल्डिंग को शामिल करते हुए दक्षिण दिशा में धर्मार्थ पशु चिकिल्सालय से पूगल फांटा की तरफ पूगल रोड़ से पूर्व दिशा आशापुरा आयरन स्टोर, आभा पैलेस, लेघा निवास, हनुमान मंदिर, डॉ, प्रीती कल्ला को शामिल करते हुए पंडित धर्मकांटे के सामने सर्वोदय बस्ती रोड़ उत्तर दिशा बायीं तरफ यश क्लिनिक , संजय उच्च प्राथमिक विद्यालय, उस्मान गनी राठौड़, गौरी फर्नीचर, हाजी मोहम्मद उमर से मोती महाराज जोशी को शामिल करते हुए पश्चिम दिशा में शोैकत अली, मोहम्मद उस्मान गुर्जर को शामिल करते हुए मोहन कुकणा से अशोक कुमावत भंवर स्वामी, बीएल स्वामी से भाटी वाल बिल्डींग मेटेरियल से पूगल रोड़ तक। नरसिंह सागर, हसनेन चेरीटेबल ट्रस्ट, आर्शीवाद भवन

वार्ड नंबर –43
गजनेर रोड़ दक्षिण दिशा में बनवारी लाल बिश्नोई से बायीं तरफ जगदीश सांखला से पूर्व दिशा में एमएम ग्राउण्ड को शामिल करते हुए विंग्स इन्टरनेशनल स्कूल पीएसडी भवन श्री किशन कॉप्लेक्स से उत्तर दिशा में बायीं तरफ श्रीराम मॉडल स्कूल से रजनी हॉस्पिटल से रांकावत भवन को शामिल करते हुए गजनेर रोड़ पश्चिम दिशा में पूगल फांटा, बड़ा कब्रिस्तान को शामिल करते हुए जवाहर नगर को शामिल करते हुए बनवारी लाल बिश्नोई तक। एमएम ग्राउण्ड, जवाहर नगर, बड़ा कब्रीस्तान, रजनी हॉस्पिटल

वार्ड नंबर –44
एम0एम0 ग्राउण्ड को छोड़ते हुए जलदाय विभाग से अशोक कुमार सांखला, अम्बे मिष्ठान भंडार , बजरंग लाल सांखला से दक्षिण दिशा में बांयी तरफ राजकीय उच्च प्राथमिक नत्थुसर बास, महादेव मंदिर, माणक स्वामी, बिजय सिंह दक्षिण दिशा से श्याम सुन्दर चांडक से भैरूं कुटिया होते हुए संशोलाव तालाव को छोड़ते हुए दक्षिण दिशा में नत्थुसर गेट की तरफ हरिराम मुंधड़ा, ओझा सत्संग भवन, आरबीएम स्कूल, भैरूं मंदिर से उत्तर दिशा में जोशी आईस फैक्ट्री, गोकुल सर्किल, को शामिल करते हुए सियाणा भैरू मंदिर, पुष्करणा स्टेडियम, नया शहर थाना, पीएचडी आफिस तक, नत्थुसर गेट से उत्तर दिशा में सिटी वॉल होते हुए महर्षि एकेडमी होते हुए धर्मनगर द्वार होते हुए टी0सी0 पंचारिया से पूर्व दिशा में काली माता मंदिर पार्क को छोड़ते हुए गणेश जी सुथार आशाराम सुथार को शामिल करते हुए विश्वकर्मा गेट से बाहर निकलते हुए एम0एम0 ग्राउण्ड तक। ईदगाह, नयाशहर थाना, पुष्करणा स्टेडियम, रामदेव पार्क

वार्ड नंबर –45
नत्थ्ुासर गेट से बाहर की तरफ दक्षिण दिशा में गंगादास जोशी भवन से दक्षिण की तरफ घाटी उतर कर वेद नाई समाज श्मसान की भूमि को लेते हुए दशनाथ गोस्वामी को लेते हुए श्रीरामसर रोड़ की तरफ अशोक आचार्य उप महापौर के मकान को लेते हुए धरणीधर मंदिर को लेते हुए जनता प्याउ होते हुए रामप्रसाद आचार्य से किसन लाल गहलोत, बद्रीदास स्वामी छोटा रानीसर बास, ब्रजमोहन आचार्य से काली माता मंदिर होते हुए झंवर लाल पंवार से सूर्य प्रकाश सेवग को शामिल करते हुए मुजिब के मकान से सिस्टर निवेदिता कन्या महाविद्यालय होते हुए धरणीधर मैदान की पिछली ब्राउण्डी को शामिल करते हुए मैट्रो फ्लैक्स जिम को शामिल करते हुए पूर्व दिशा में संजय पैलेस, मातेश्वरी डिपान्टमेन्टल स्टोर होते हुए शीतला गेट का बाया भाग, शीतला गेट से सिटी वॉल होते हुए उस्ता बारी बेणीसर बारी एवं नत्थुसर गेट के बाहर का क्षेत्र। धरनीधर मंदिर, बजरंग कॉलोनी, छोटा रानीसर बास, वाल्मिकी बस्ती

वार्ड नंबर –46
पुलिस थाना चौराहा से होते हुए पश्चिम दिशा में दायीं तरफ एडवोकेट पवन पुरोहित, प्रमोद कुमार सिंघी, कंवर लाल शर्मा से दायीं तरफ हिस्सा लेते हुए हरिराम चौक होते हुए धनश्याम माली की दुकान की तरफ चंद्र सिंह भाटी, एसएल जाखड़, सीताराम औझा, मोहनलाल दर्जी, राजकुमार, मोहन लाल दुग्गड़, हनुमान मंदिर, अशोक माली, श्रवण कुमार सोनी, बजरंग सोनी, चुन्नीलाल जाट, माजिसा मंदिर, किशोर दास रामावात, गिरधारी जाट से होते हुए मोदी कुंए से पूर्व की ओर हड़मान चौधरी से रामलाल भादाणी, से करणी स्वीट्स से दक्षिण की तरफ शिवरंगा पार्षद से हैदरी मस्जिद से गण्ेाश टैंट हाउस होते हुए नाहटा भवन, गंगाशहर पुलिस थाना चौराह तक। गणेश टैंट हाऊस, मोदी कुआं, हेदरी मस्जिद, ख्ेातेश्वर मंदिर

वार्ड नंबर –47
नोखा रोड़ एन.एच. 89 पर श्रीराम मंदिर से उत्तर की ओर चलकर बांयी बस्ती, जिसमें रामदेव बाबा हरिराम बाबा के मंदिर को शामिल करते हुए सीधे रामरतन कोचर स्टेच्यू सर्किल तक। यहां से बांया मुड़कर पेट्रोल पम्प, काकड़ वाले बालाजी मंदिर, बाबा गौतम टेन्ट हाऊस महावीर चौक होते हुए बांयी बस्ती शामिल करते हुए लूणकरण छलाणी के मकान तक। यहां से पूर्व में मुड़कर बांयी बस्ती लूणकरण छलाणी, आसकरण सिपाणी, ओमप्रकाश गोयल के मकानों को शामिल करते हुए दांयी बस्ती छोड़ते हुए सीधे नोखा रोड़ एच.एच. 89 पर श्रीराम मंदिर तक।

वार्ड नंबर –48
गोगागेट सर्किल से गंगाशहर जाने वाली सड़क के दायें भाग को छोड़ते हुए बायीं ओर राजश्री फोटो स्टेट, ओसवालों के श्मशान भूमि, माली समाज भवन, अग्रवाल भवन, शिववैली रेल दादाबाड़ी, को बायीं ओर लेते हुए जैन कॉलेज के कार्नर तक, यहां से पूर्व में मुड़कर बायीं ओर चलकर जैन कॉलेज व सिनेमैजिक को शामिल करते हुए रंग वाला इण्डस्ट्रीयल के पास ट्रांसफार्मर तक। यहां से उत्तर की ओर मुड़ते हुए बायीं बस्ती को शामिल करते हुए दफ्तरी पैलेस तक। यहां से पूर्व में मुड़कर राजरतन पैलेस के सामने तक यहां से बायीं ओर मुड़कर वुलन मील को शामिल करते हुए सड़क तक। यहां से पश्चिम ओर मुड़कर मनीष कुमार सहयोगी एडवोकेट के मकान तक, यहां से दायीं ओर मुड़कर बायीं बस्ती जिसमें अक्तर भिश्ती, सनराईज अकादमी को शामिल करते हुए कालू राम सारस्वा तक। यहां से पूर्व में मुड़कर दीपक कुमार के सामनें के मकान को हरि किशन बिश्नोई को लेते हुए इंजीनियर अब्दुल वहीद ऐक्सईन पीडब्ल्यूडी के मकान तक। यहां से उत्तर की ओर चलकर एल0सी0 वेद्य, मदीना मस्जिद, सुन्दर निवास, के0के0 साउण्ड़ भगवान परशुराम मंदिर, पशु चिकित्सालय बायीं ओर शामिल करते हुए गोगागेट सर्किल तक। शिववैली, सवालखी तलाई के पास का क्षेत्र

वार्ड नंबर –49
गुजरों के कब्रिस्तान पश्चिम दक्षिण कोने से शुरू होकर उत्तर की ओर चलकर दायीं बस्ती, बीरबल जाट को लेते हुए रामदेव मंदिर, भैरूदान को लेते हुए मैन रोड़ तक, यहां से दायीं ओर मुड़कर अनूप भारत गैस, बाबा रामदेव टेन्ट हाऊस को शामिल करते हुए रानी बाजार चौराहे होते हुए रेलवे क्रॉसिंग तक। यहां से दायीं ओर मुड़ते हुए दायीं बस्ती शामिल करते हुए रेलवे लाईन के साथ-साथ चलकर पुलिया के नीचे तक। यहां से पश्चिम में मुड़कर सड़क को क्रोस कर दायीं बस्ती चाण्ड़क सीमेंट वर्क्स को लेते हुए आगे दक्षिण में मुड़कर रिद्धि सिद्धि फाईनेन्स को बायीं ओर छोड़ते हुए दायीं ओर विश्वास कस्वां रेजीडेन्स फ्लैट को शामिल करते हुए एच0बी0 सिंह तक, यहां से दायीं ओर मुड़कर एच0बी0 सिंह को शामिल करते हुए गोड़ सभा भवन, लक्की मॉडल स्कूल तक यहां से दायीं ओर मुड़कर ट्रांसफार्मर, रामेश्वर पोटलया वाटर स्टैन्ड होते हुए गुजरों के कब्रिस्तान के कोने तक। भैरूदान बंगले के पास का क्षेत्र, रानीबाजार चौराहे के पास का क्षेत्र

वार्ड नंबर –50
नागणेचीजी मंदिर से मेडिकल कॉलेज चौराहा जाने वाली सड़क चलकर बायीं ओर पंड़ित कृष्ण चन्द मेमोरियल हॉस्पीटल पवनपुरी, शनि मंदिर, मेडिकल कॉलेज को शामिल करते हुए मेडिकल कॉलेज चौराहा तक। यहां से बायीं बस्ती शामिल करते हुए अम्बेड़कर सर्किल तक। यहां से पूर्व में मुड़कर लक्ष्मण मेडिकोज तक। यहां से उत्तर मे एक्सरा गली में नीम के पेड़ से सीधे चलकर बांयी बस्ती को शामिल करते हुए सेलटैक्स ऑफिस तक। यहां से पश्चिम में मुड़कर बांयी बस्ती को शामिल करते हुए तुलसी सर्किल तक। तुलसी सर्किल को लेते हुए मेजर थॉमस स्कूल, डी0आर0एम0 ऑफिस को शामिल करते हुए मार्डन मार्केट को दायीं ओर छोड़ते हुए अग्रसेन सर्किल तक। यहां से दक्षिण में मुड़कर डी0आर0एम0 कार्यालय को लेते हुए रेलवे बरातघर तक। यहां से पश्चिम में मुड़कर सड़क चलकर नालें तक, यहां से नाले के साथ साथ चलते हुए जसवंत डेरे तक, यहां से सीधे रेलवे पार्किंग को बायीं ओर शामिल करते हुए जसवंत डेरा, राज्यकर विभाग कार्यालय को लेते हुए दायीं ओर बस्ती को छोड़ते हुए बाये बस्ती को शामिल करते हुए कोयला गली में चलकर बाये भाग को शामिल करते हुए सांखला रेलवे फाटक तक। यहां से दक्षिण में मुड़कर रेलवे लाईन को बायीं ओर शामिल करते हुए रानी बाजार रेलवे फाटक क्रोस कर बायीं बस्ती शामिल करते हुए पुलिया के नीचे तक। यहां से पश्चिम में मुड़कर सड़क क्रोस कर दायीं बस्ती सूरज टॉकिज, चाण्ड़क सीमेंट वर्क्स को छोड़ते हुए रिद्धि सिद्धि फाईनेंस को बायीं ओर शामिल करते हुए कृष्णा रेजीडेन्स फ्लैट को दायीं ओर छोड़ते हुए बीकानेर रेल वाटिका तक। यहां से रेलवे लाईन क्रॉस कर बीकानेर रेल वाटिका को छोड़ते हुए खान कॉलोनी को शामिल करते हुए आगे नाला नाला चलते हुए बायीं बस्ती शामिल करते हुए नागणेचीजी मंदिर तक। पवनपुरी का क्षेत्र, रेलवे क्वाटर्स, रेलवे पार्किंग, सार्दुल कॉलोनी, अम्बेडकर सर्किल, डूप्लेक्स कॉलोनी, शास्त्री नगर

About The Author

Share

You cannot copy content of this page