Share

जयपुर । भारत छोड़ो आंदोलन की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर राष्ट्रपति भवन में स्वतंत्रता
सेनानियों के लिए एट होम स्वागत समारोह में राजस्थान के तीन स्वतंत्रता सेनानी भी शामिल हुए। इनमें श्रीमाधोपुर, सीकर के बाबूराम भीलवाड़ा की स्नेहलता वर्मा और केसरगंज, अजमेर के  ईश्वर सिंह बेदी शामिल थे।

इस अवसर पर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने उप राष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय गृह मंत्री  राजनाथ सिंह और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में देश भर से आए 93 स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित करने के साथ-साथ उनका अभिनंदन किया। प्रत्येक स्वतंत्रता सेनानी को राष्ट्रपति की ओर से एक निजी संदेश के जरिए एक इलेक्टि्रक केतली भेंट की गई। अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा, मैं भारत छोड़ो आंदोलन की 75वीं वर्षगांठ पर आपको हार्दिक बधाइयां देता हूं। राष्ट्र को अपने स्वतंत्रता सेनानियों पर गर्व है और राष्ट्र उन्हें नमन करता है। यह छोटा सा सांकेतिक उपहार देशवासियों द्वारा उपनिवेशवाद के खिलाफ आपके सफल संघर्ष की सराहना का प्रतीक है। मैं आपकी खुशहाली, अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना करता हूं। इस अवसर पर राष्ट्रपति ने 1942 के स्वतंत्रता संग्राम के 75 वर्ष पूरे होने पर 8 स्मारक डाक टिकटों का एक सेट भी जारी किया। –

About The Author

Share

You cannot copy content of this page