Share

कोलायत, धर्मेश रंगा। बीकानेर सासंद व केन्द्रीय जल संसाधन राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल आज कोलायत पहुंचे। सबसे पहले मेघवाल ने कोलायत के झझू चौहारा पर बन रहे रेलवे अंडर ब्रिज का निरीक्षण किया। स्थानीय नागरिकों ने सांसद अर्जुनराम मेघवाल से कोलायत रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनों के ठहराव की मांग की तथा जैसलमेर -हावडा ट्रेन का नाम सांख्य दर्शन एक्प्रेस करने की मांग भी की।

संवादाता के अनुसार सासंद अर्जुनराम मेघवाल ने इस संबंध में रेलवे अधिकारीयों से फोन पर बात भी की। कोलायत के नागरीकों ने बीकानेर सासंद व केन्द्रीय जल संसाधन राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल को बताया कि जैसलमेर-हावडा का कोलायत रेलवे स्टेशन पर ठहराव न होने की वजह से यात्रियों को काफी परेशानी की सामना करना पड़ता है साथ ही कई अन्य ट्रेनों का भी कोलायत रेलवे स्टेशन पर ठहराव करवाने की मांग की। स्थानीय नागरिकों ने मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को बताया की पिछले तीन महिनों से इस समस्या से रेलवे अधिकारीयों को अवगत करवाया जा चुका है लेकिन आज तक इस समस्या का कोई समाधान नहीं निकला।

कोलायत के भगवान देव सारस्वत, सत्यनारायण रामावत, उदाराम आचार्य, मोहन ढाल व पूर्व सरपंच पन्नाराम मेघवाल सहित अन्य नागरिकों ने बीकानेर सासंद व केन्द्रीय जल संसाधन राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल से मुलाकात कर कोलायत की समस्याओं से अवगत करवाया।

यह भी पढ़े ….

https://hellobikaner.in/bikaner-schoolgirl-hangs-on-a-trap-and-ends-her-life/

 

https://hellobikaner.in/this-hospital-of-bikaner-got-rejuvenating-award-in-jaipur/

https://hellobikaner.in/first-major-recruitment-with-10-reservation-benefit-in-indian-railways/

About The Author

Share

You cannot copy content of this page