Share

बीकानेर (हेल्लो बीकानेर)। पिछले कुछ दिनों से एक तूफान के वीडियो ने बीकानेर में दहसत मचा रखा है whatsaap पर लगातार ये वीडियो शेयर किया जा रहा है इस वीडियो के साथ एक सन्देश भी भेजा जा रहा है जिससे बीकानेर में काफी दहसत का माहौल बना हुआ है

वीडियो के साथ आता है ये सन्देश …

मौसम विभाग की वेबसाइट के अनुसार …

मौसम विभाग के अनुसार बीकानेर में तूफान की आशंका तो बताई जा रही है लेकिन ऐसा कोई वीडियो जो सोशल मीडिया पर चल रहा है वैसी कोई जानकारी नहीं बताई जा रही है मौसम विभाग की वेब साईट के अनुसार 08 मई को बीकानेर में बारिश, तूफान या धूल की आंधी की संभावना हो सकती है …

मौसम विभाग के ट्विटर के अनुसार …

भारत में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलता नजर आ रहा है. देश के कम से कम 13 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में सोमवार को आंधी-तूफान, भारी बारिश और ओले गिरने की आशंका है. ये जानकारी रविवार को गृह मंत्रालय ने दी है.

देवेंद्र प्रधान, मौसम विभागमंगलवार तक दिल्ली में आंधी और बारिश आने की संभावना है. हरियाणा समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में आंधी और बारिश आने की संभावना है. मौसम के बदलते मिजाज को देखते हुए हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने अगले 2 दिन तक सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों को बंद रखने के आदेश दिया है.

भारतीय मौसम विभाग का जिक्र करते हुए गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के कुछ स्थानों पर सोमवार को भारी बारिश हो सकती है.

अधिकारी के मुताबिक, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर भी गरज के साथ बारिश हो सकती है और तेज हवाएं चल सकती हैं. वहीं पश्चिमी राजस्थान के कुछ स्थानों पर धूल भरी आंधी चल सकती है और गरज के साथ बारिश हो सकती हैं.

ये वीडियो कहा का है और कब लिया गया है इसकी कोई जानकारी अभी तक प्राप्त नहीं हुई है

 

 

 

 

 

About The Author

Share

You cannot copy content of this page