Share

बीकानेर। बीकानेर रेलवे स्टेशन स्थित विशाल मेगा मार्ट में रविवार रात दस बजे अचानक आग लग जाने से लोगों में अफरा-तफरी मच गई। अण्डर ग्राउण्ड मे शॉट सर्किट होने से आग मेगा मार्ट की लगी । इस दौरान मार्ट में काम कर रहे कर्मचारी तत्काल नीचे उतर गए। लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। सूचना पाकर मौके पर 4-5 फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां घटनास्थल पर पहुंच गई। काफी मशक्कत के बाद फायर कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया। इस घटना में किसी प्रकार के जनहानि की खबर नहीं है। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने विशाल मेगा मार्ट के शीशे तोड़े तब कही जाकर अन्दर का धुआ बहार आया और आग पर काबू पाया जा सका। सूचना मिलते ही घटना स्थल पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष नंदकिशोर सोलंकी, महापौर नारायण चौपड़ा, यूआईटी चैयरमेन महावीर रांका , यूथ कांग्रेस के लोकसभा अध्यक्ष बिशनाराम सियाग सहित कई नेतागण मौके पर पहुंचे। विशाल मेगा मार्ट के ठीक पास में स्थित पेट्रोल पम्प को तुरंत बंद कर दिया गया और लाइट को काट दिया गया था जिससे कोई और दुर्घटना ना हो। घुआ इतना हो गया था की लोगो को सांस लेने में तकलीफ होने लगी थी। मोके पर मिली जानकारी के अनुसार इस भीषण आग से काफी मात्र में नुक्सान हुआ है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page