Share

बेटियों के लिए 400 स्कूल-कॉलेजों के विद्यार्थियों से एक साथ होगा संवाद 

हैलो बीकानेर। नवम्बर माह साक्षी बनेगा एक अभूतपूर्व प्रयास का जैसा ना पहले कभी देखा न सुना। गर्भ में पल रही बेटियों की रक्षा करने “डॉटर्स आर प्रिशियस” महोत्सव मनाया जाएगा जिसके तहत पूरे राज्य में एक साथ एक दिन 400 से ज्यादा स्कूल-कॉलेजों में लाखों विद्यार्थियों से संवाद होगा। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की मुहीम “डॉटर्स आर प्रिशियस” जिसे अब तक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन निदेशक नवीन जैन द्वारा बढ़ाया जा रहा था अब इसकी बागडोर 400 से ज्यादा ‘डीएपी रक्षक’ संभालेंगे। इनमे ना सिर्फ चिकित्सा विभाग के अधिकारी-कर्मचारी शामिल हैं बल्कि आम जन से इच्छुक वालंटियर्स को भी जोड़ा गया है। विभागीय अधिकारी-कर्मचारी भी वो ही हैं जो स्वेच्छा से इस मुहीम में अपना योग देना चाहते हैं। शनिवार को जयपुर में आयोजित एक प्रशिक्षण कार्यक्रम में मिशन निदेशक इन डीएपी रक्षकों को प्रशिक्षण देंगे और उनमे निहित भावनाओं को सम्प्रेषण से सुसज्जित करेंगे। प्रशिक्षण द्वारा कोशिश रहेगी कि गहन शोध और अनुभव के दम पर तैयार “डॉटर्स आर प्रिशियस” व्याख्यान को उसी दक्षता, जोश और भावना के साथ आगे बढ़ाया जाएगा जैसे स्वयं मिशन निदेशक बढ़ा रहे हैं तभी युवा शक्ति को इस पावन अभियान से दिल से जुड़ पाएंगे।

सीएमएचओ डॉ. देवेन्द्र चैधरी ने बताया कि प्रशिक्षण के उपरांत ये प्रतिभागी बेटी बचाओं विषय पर जिले की विभिन्न स्कूल-कॉलेजों में एक हीं दिन जागरुकता कार्यक्रमों में अपनी भागीदारी निभाएंगे। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले से डीपीएम सुशील कुमार, जिला पीसीपीएनडीटी समन्वयक महेंद्र सिंह चारण, जिला आईईसी समन्वयक मालकोश आचार्य, जिला आशा समन्वयक रेणु बिस्सा, डीएनओ मनीष गोस्वामी, अरबन हैल्थ प्लानिंग कन्सलटेंट (एनयूएचएम) नेहा शेखावत, विपुल गोस्वामी व एनजीओ सदस्य सहित कुल 12 “डीएपी रक्षक” शामिल होंगे ।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page