Share
बीकानेर। विप्र फाउंडेशन प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती मंजू शर्मा का आज दिनांक 19 मार्च 19 को प्रदेश कार्यालय शांति टावर एवं आनंद निकेतन में स्वागत किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर 12:00 बजे प्रदेश युवा मंच के महामंत्री  संतोष नेहवाल जी के आकस्मिक निधन होने पर 2 मिनट का मौन धारण करके किया गया। प्रदेश कार्यालय के स्वागत कार्यक्रम की अध्यक्षता विप्र फाउंडेशन संस्थापक के सदस्य मदनलाल ओझा द्वारा की गई इसके बाद मंचस्त मुख्य अतिथि श्रीमती मंजू शर्मा को माल्यार्पण करके शाल ओढ़ाकर स्मृति चिन्ह भेंट करके स्वागत किया गया।

यह न्यूज़ भी पढ़े : 

महिला प्रकोष्ठ बीकानेर द्वारा आनंद निकेतन में श्रीमती मंजू शर्मा का भव्य स्वागत किया गया। महिला प्रकोष्ठ द्वारा स्वागत में श्रीमती शर्मा को दुपट्टा माल्यार्पण श्रीफल शाल ओढ़ाकर एवं राधा कृष्ण की मूर्ति भेंट की गयी। मंच पर मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष मंजू शर्मा प्रदेश अध्यक्ष भंवर पुरोहित राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत हनुमानगढ़ जिला अध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा धनसुख तावणीया बीकानेर जिला अध्यक्ष श्रीमती आशा पारीक का महिला प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया।
मंच संचालन श्रीमती इला पारीक ने किया। इस मौके पर स्वागत उद्बोधन में श्रीमती आशा पारीक ने अपनी कार्यकारिणी से परिचय करवाते हुए महिला प्रकोष्ठ द्वारा अब तक किए गए कार्यों के बारे में एवं आगामी कार्यक्रमों के बारे में अवगत कराया। प्रदेश अध्यक्ष भंवर पुरोहित ने आगामी दिनों में विप्र के 11 सूत्रीय कार्यक्रमों का विस्तार से बताया और राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नए नए आयाम स्थापित किए हैं का संपूर्ण ब्यौरा प्रस्तुत किया। अंतिम छोर तक विप्र बंधुओं को जोड़ने का व्यापक स्तर पर कार्यक्रम चल रहा है।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ताराचंद जी सारस्वत ने अवगत कराया कि विप्र बन्धुओं के लिए अलग अलग योजनाओं द्वारा सहयोग किया जाता है जिसमें छात्र-छात्राओं को स्कॉलरशिप प्रदान करना इत्यादि है । प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती मंजू शर्मा ने कहा कि समाज में पुरुषों का ही सहयोग एवं जागरूकता जरूरी है । पुरूष महिलाओं को मुख्यधारा से जोड़ने का पूरा सहयोग करें। श्रीमती शर्मा ने बीकानेर महिला प्रकोष्ठ द्वारा बनाएगी कार्यकारणी एवं किए जा रहे कार्यों की सराहना की एवं कहा कि पूरे प्रदेश में इसी प्रकार की कार्यकारिणी एवं इसी प्रकार के यदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है तो समाज उत्तरोत्तर प्रगति करेगा।
प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती मंजू शर्मा ने अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए प्रदेश सचिव पद पर लायन श्रीमती अर्चना थानवी एवं श्रीमती सविता पुरोहित को नियुक्त किया। प्रदेश अध्यक्ष भंवर पुरोहित ने अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए प्रदेश महामंत्री के पद पर दीपक हर्ष को नियुक्त किया गया। कार्यक्रम में महिला जिलाध्यक्ष श्रीमती आशा पारीक प्रमिला गौतम अर्चना आर थानवी अनुराधा आचार्य रेणु जोशी सोनल पारीक मधु शर्मा पुष्पा पुरोहित सरिता किरोड़ी वंदना भारद्वाज पूर्णिमा थानवी इला पारीक अनामिका शर्मा सारिका पारीक रतनी आसोपा मंजु शर्मा हनुमानगढ़ जिलाध्यक्ष गायत्री शर्मा राजकुमार व्यास युवा जिलाध्यक्ष रविंद्र जाजड़ा नंदकिशोर गालरिया अपूर्व श्री अंकित भारद्वाज लोकेश गौड़ गणेश पाणेचा आनंद पुरोहित नितिन वत्स भवानी जाजड़ा सुशील व्यास रमेश उपाध्याय संजय शर्मा उमेश थानवी नारायण राहुल पारीक आदि उपस्थित थे ।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page