Share

बीकानेर। उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी के प्रयासों से श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत संचालित पशु चिकित्सालय/उपकेन्दों पर 23 पशुधन सहायकों की नियुक्ति आदेश जारी किये गये  है।भाटी ने बताया कि कोलायत राज्य के सर्वाधिक पशु बहुल पंचायत समिति क्षेत्र में से एक होने के बावजूद पूर्ववर्ती सरकार की उपेक्षा से लम्बे समय से पशुधन सहायकों के पद बड़ी संख्या में रिक्त चल रहे थे।

जिससे पशुपालकों को बहुत कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा था, इस बाबत उन्होंने निरन्तर पशुपालन मंत्री लालचन्द कटारिया से इन पदों पर नियुक्ति करवाये जाने हेतु पत्र व्यवहार एवं संवाद जारी रखा जिस पर कटारिया ने पूर्ण सहयोग देते हुये क्षेत्र को एक साथ 23 नवीन पशुधन सहायकों की नियुक्ति से लाभान्वित किया है।

भाटी ने बताया कि इसमें ग्राम मिठडियां, बरसलपुर, गजनेर, पलाना, खिंदासर, सेवड़ा, गिराजसर, भोलासर, हाड़ला, भेलू, गोगडियावाला, बांगड़सर, दासौड़ी, बीठनोक, सन्तोषनगर, नगरासर, सियाणा, किल्चू, लालमदेसर, जग्गासर, बीकमपुर, नोखा दैया, नोखड़ा शामिल है, जिससे इस क्षेत्र के पशुपालकांे को बहुत सुविधा प्राप्त होगी।

 

About The Author

Share

You cannot copy content of this page