Share
बीकानेर।  पुष्करणा महिला मंडल द्वारा गुरुवार को मोहता चैक में मतदान की रंगोली सजाई गई। दीप प्रज्वलित किए गए तथा मतदान का संदेश लिखी पतंगें वितरित की गई। इस अवसर पर महिलाओं ने आमजन से लोकतंत्र के महात्यौहार में भागीदारी का आह्वान किया।
मंडल अध्यक्ष अर्चना थानवी ने बताया कि मतदान के प्रति चेतना जागृत करने में महिलाओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। महिलाएं स्वयं मतदान करें तथा दूसरों को इसके लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा इस दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। शारदा पुरोहित ने कहा कि लोकतंत्र में मतदान का अधिकार सबसे बड़ा अधिकार है। यह किसी कीमत पर व्यर्थ नहीं जाए, यह सुनिश्चित हो। डाॅ. बसंती हर्ष ने कहा कि इस बार शत-प्रतिशत मतदान करते हुए नगर के स्थापना दिवस को यादगार बनाया जाए। उन्होंने लोकतंत्र में मतदान और मतदाता की भूमिका के बारे में बताया।

निचे दिए गए व्हाट्सएप्प वाले फोटो पर क्लिक करे.

कार्यक्रम संयोजक सुमन ओझा ने कहा कि शहरी क्षेत्र में ऐसे आयोजन के सार्थक परिणाम आएंगे। उन्होंने संस्था द्वारा अब तक आयोजित कार्यक्रमों के बारे में बताया। इस अवसर पर जिला स्वीप प्रकोष्ठ के सहप्रभारी राजेन्द्र जोशी भी मौजूद रहे। उन्होंने मतदाता जागरुकता के लिए निर्वाचन विभाग द्वारा किए जा रहे प्रयासों, मतदान केन्द्रों पर की गई सुविधाओं तथा ईवीएम-वीवीपैट के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक सभी प्रयास तभी सार्थक होंगे, जब समस्त मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे।  इस अवसर पर मीनाक्षी हर्ष, वरुणा पुरोहित, माधुरी जोशी, गरिमा आचार्य, बद्रीदास जोशी, मांगीलाल, श्रीगोपाल, दारसा जोशी आदि मौजूद रहे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page