Share
चूरू,जितेश सोनी । भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की जिला कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता सविता धोलिया ने की। इस अवसर पर राज्य सचिव कामरेड डी के छगानी सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
डीके छगानी ने बैठक को सम्बोधित करते हुये कहा कि सरकार पुंजीवाद परस्त है, आवारा पुंजी का सहारा ले रही है तथा समाजवाद की धारणा को छोड़ चुकी है। हिरालाल कल्वानीया ने अपने सम्बोधन में कहा कि बीजेपी कांग्रेस भाई-भाई है तथा दोनो किसानों को बली का बकरा समझती है। रामकरण चैधरी ने बिजली संघर्ष में जीत की बधाई देते हुये अन्य समस्याओं पर भी एकजुट होकर संघर्ष करने का आहवान किया।
बैठक में आगामी 2 मार्च को जिला मुख्यालय पर वृधावस्था पेंशन 10 हजार रू, कर्जामाफी, लाभकारी भाव, आवारा पशु, घरेलू बिजली दरें, बेरोजगारों को बिना ब्याज लोन,ओडीएफ, जलकुण्ड, कृषि यंत्रीकरण पर अनुदान आदि विषयों पर धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन प्रस्तुत किया जायेगा।
इस अवसर पर बैठक को कुरड़ाराम, जगदीश शर्मा, मदन घिंटाला,नन्दलाल स्वामी,बेगराज मील, ओमप्रकाश बिसू, खेमसिंह चैहान, भादरराम, ज्ञानाराम सारण, रामूराम, हणमानराम,बीरबलराम,मोहन भाकर, डी डी चारण, गंगाराम,हरचन्दराम, शेरसिंह , राजवीर,परमेश्वर,नत्थूराम, तुलसीराम, भागीरथ, प्रताप सैनी, दुलाराम, सुमन स्वामी आदि ने भी सम्बोधित किया।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page