इलाहाबाद। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरि ने आरोप लगाया है कि आशाराम बापू के शिष्य द्वारा उन्हें फोन पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है।
महंत गिरि ने आज ‘यूनीवार्ता ’ से कहा “ परिषद ने सनातन धर्म को बदनाम करने वाले आशाराम बापू और राम रहीम समेत 14 कथित बाबाओं की सूची जारी कर उनका बहिष्कार करने की घोषणा की है। सूची में आशाराम बापू का नाम शामिल होने के कारण मुझे जान से मारने की धमकी दी गयी है।”
अध्यक्ष ने आरोप लगाया है कि पिछले कई दिनों से उन्हें फोन कर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। धमकी देने वाला अपने को आशाराम बापू का शिष्य बताता है। उसका कहना है कि कथित बाबा की सूची में आशाराम बापू का नाम कैसे डाला गया। उन्होंने आरोप लगाया है कि आशाराम बापू के शिष्य ने कथित बाबाओं की लिस्ट से उनका (आशाराम बापू) नाम नहीं हटाया तो उन्हें जान से मार दिया जायेगा।
महंत गिरि ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी से कल मिलकर इसकी जानकारी दी। इस सिलसिले में दारागंज थाने में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी गयी।