
Rain falling on ground
मौसम विभाग ने राजस्थान के कई जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी दी है. मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में खास तौर पर सिरोही, जालोर, उदयपुर, बांसवाडा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, प्रतापगढ, राजसमंद, पाली, बाड़मेर एवं जैसलमेर जिले के पश्चिमी क्षेत्र में भारी वर्षा की सम्भावना है. इसको देखते हुए सेना को अलर्ट किया गया है. इसके अलावा जयपुर, जोधपुर, कोटा को भी सतर्क रहने के लिए कहा है.