नई दिल्ली। सरकार ने बलात्कार के मामले में सजायाफ्ता राम रहीम गुरमीत सिंह को हवाई अड्डों पर विशेष वीआईपी लांजों पर जाने के लिए दी गयी सुविधा वापस ले ली है।
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो की एक अदालत द्वारा उन्हें इस मामले में दोषी ठहराये जाने के बाद भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने नागर विमानन मंत्रालय को एक पत्र लिखकर उसका नाम विशेष लांज की सुविधा वाले विशिष्ठ व्यक्तियों की सूची से हटाने की सिफारिश की थी।
मंत्रालय के शुक्रवार को जारी परिपत्र के अनुसार, तत्काल प्रभाव से राम रहीम का नाम सूची से हटा दिया गया है। शनिवार को इस पर कार्रवाई करते हुये एएआई ने अपने सभी क्षेत्रीय कार्यालयों से इस आदेश को तुरंत सभी हवाई अड्डों पर लागू करने का आदेश दिया है।
इस सूची में सेना के उच्चाधिकारियों, कैबिनेट सचिव, मंत्रियों, संवैधानिक आयोगों के अध्यक्षों आदि के नाम हैं।