Share

कुलपति प्रो. गहलोत ने दी सलामी

unnamed (11)

हैलो बीकानेर,। वेटरनरी विश्वविद्यालय में देश की आन, बान और शान के प्रतीक 100 फीट ऊंचा विशाल राष्ट्रीय ध्वज रविवार को पुनः समारोह पूर्वक फहराया गया। वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. ए.के. गहलोत की अगुवाई में 1 राज-आर.एण्ड वी. एन.सी.सी. स्क्वाड के कमांडिग ऑफिसर कर्नल प्रदीप पूनिया, एन.सी.सी. के अधिकारी और कैडेट्स ध्वज को ससम्मान लेकर समारोह स्थल पर पहुँच ध्वजारोहण किया। प्रो. गहलोत ने विशाल तिरंगे को फहराकर सलामी दी। ध्वज की गरिमा के मद्देनजर तेज आंधी और तूफान के कारण क्षतिग्रस्त होने के कारण ध्वजावतरण किया गया था। इस अवसर पर प्रो. गहलोत ने कहा कि आसमां में लहराता तिरंगा हर पल हमें राष्ट्रीयता की भावना का संदेश देता है। चौबीसों घंटे लहराता यह राष्ट्रीय ध्वज विश्वविद्यालय के युवा और आम नागरिकों को देश भक्ति, त्याग और बलिदान की प्रेरणा दे रहा है। राजुवास के प्रवेश प्रांगण और ध्वजारोहण स्थल को एक रमणीय स्थल में तब्दील गया है। इस अवसर पर गणमान्य लोगों के साथ-साथ विश्वविद्यालय के अनुसंधान निदेशक प्रो. राकेश राव, क्लिनिक निदेशक प्रो. जे.एस. मेहता, पी.एम.ई. निदेशक प्रो. आर.के. सिंह, अधिकारी, फैकल्टी सदस्य, कर्मचारीगण, छात्र-छात्राएं व नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page