Share

हैलो बीकानेर, हनुमानगढ़ । जिला मुख्यालय पर युवा ब्राह्मण बन्धुओ की बैठक सम्पन्न हुई । बैठक में विप्र फाउंडेशन युवा मंच के प्रदेश मीडिया सचिव एवं विप्र फाउंडेशन की कल्याणकारी योजनाओ के लिए बनाये गए विप्र सवांद मंच के प्रदेश सह-प्रभारी कुलदीप शर्मा मौजूद रहे ।

बैठक में निर्णय लिया गया की विप्र समाज को बड़े जोर-सोर से संगठित किया जाएगा । जिसकी रणनीति जल्द ही तैयार की जायेगी । वहीं बैठक में मौजूद ब्राह्मण युवा बंधुओ ने अपनी परेशानिया बताते ग्रामीण इलाको तक समाज को संगठित करने की बात कही । जिस पर कुलदीप शर्मा ने सहमति जताते हुए कहा की बिलकुल हमारे समाज को एकजुट करने व सर्वांगिण विकास के लिए विप्र फाउंडेशन हमेशा ततपर रहेगा । शर्मा ने कहा की अब हमारा अगला मिशन ये हैं की हम हर उस गाँव-गाँव व ढाणी-ढाणी तक पहुंचेंगे जहां आज तक कोई पहुँच नही पाया हो ! हम निचले स्तर से शुरू होते हुए आगे बढ़ेंगे । समाज को एकजुट करने व उनको शिक्षित जागरूक करने के लिए विप्र फाउंडेशन अपना कार्य तेज़ी से करेगा ।

बैठक में ग्रामीण समाज को संगठन की अत्यंत आवश्यकता पर प्रकाश डाला गया । समाज को संगठित करने के लिए व एक किताब में पिरोने के लिए ब्राह्मण समाज की डारेक्टरी निकालने का विचार भी बैठक में रखा गया ! जिसका अगले बैठक में निर्णय लेंने की चर्चा की गयी । समाज की प्रतिभाओ को आगे बढ़ाने को लेकर विप्र फाउंडेशन की चल रही कल्याणकारी योजनाओ को भी जल्द ही इस क्षेत्र में शुरू करवाने की बात कुलदीप शर्मा ने बैठक में कही । बैठक में काफी संख्या में ब्राह्मण युवा बन्धु मौजूद रहे ।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page